scriptCG Suspended: मेंटेनेंस में बिजली विभाग की लापरवाही, एई-जेई निलंबित | Negligence of electricity department in maintenance, AE-JE suspended | Patrika News
रायपुर

CG Suspended: मेंटेनेंस में बिजली विभाग की लापरवाही, एई-जेई निलंबित

CG Suspended: बिजली तार व खंभों में मेंटेनेंस में लापरवाही देखी। इसके बाद मौके पर ही संबंधित सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए।

रायपुरJul 31, 2025 / 07:59 am

Love Sonkar

CG Suspended: मेंटेनेंस में बिजली विभाग की लापरवाही, एई-जेई निलंबित

मेंटेनेंस में बिजली विभाग की लापरवाही (Photo Patrika)

CG Suspended: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बुधवार को बलौदाबाजार जिले के बिजली दफ्तरोंका औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली तार व खंभों में मेंटेनेंस में लापरवाही देखी। इसके बाद मौके पर ही संबंधित सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए। एमडी ने बलौदाबाजार वृत में एई-जेई की मीटिंग ली और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने वहां के कार्यपालन अभियंता कार्यालय (प्रोजेक्ट) एवं संचारण संधारण संभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। सहायक अभियंता उमाशंकर साहू और कनिष्ठ अभियंता सूरज खटकर को तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है और उन्हें महासमुंद और कसडोल में अटैच किया गया है।
एमडी कंवर बलौदाबाजार और कसडोल क्षेत्र के मैदानी इलाकों में भी विद्युत व्यवस्था देखने पहुंचे। लवन उप संभाग के कोल्हिया गांव में पुरानी बिजली लाइनों के रखरखाव पर नाराजगी जताते हुए वहां सहायक अभियंता उमाशंकर साहू को निलंबित करने के निर्देश दिये।

Hindi News / Raipur / CG Suspended: मेंटेनेंस में बिजली विभाग की लापरवाही, एई-जेई निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो