scriptCG Weather Update: 1 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज! हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, IMD ने दी चेतावनी | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: 1 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज! हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से राज्य में वर्षा की तीव्रता और वितरण में गिरावट देखने को मिलेगी।

रायपुरJul 31, 2025 / 03:12 pm

Khyati Parihar

हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना (फोटो सोर्स- unsplash)
1/5
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से राज्य में वर्षा की तीव्रता और वितरण में गिरावट देखने को मिलेगी।
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना (फोटो सोर्स- unsplash)
2/5
CG Weather Update: हालांकि, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना (फोटो सोर्स- unsplash)
3/5
CG Weather Update: 1 अगस्त को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना (फोटो सोर्स- unsplash)
4/5
CG Weather Update: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, मानसून द्रोणिका राजस्थान से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक अन्य द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है, जो बारिश की गतिविधियों को प्रभावित कर रही है।
हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना (फोटो सोर्स- unsplash)
5/5
CG Weather Update: पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी हुई। इस दौरान दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Weather Update: 1 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज! हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, IMD ने दी चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.