1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाने की तैयारी है। तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में बैठक हुई। रजत जयंती समारोह में की विभागीय योजनाओं एवं राज्य में 25 वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का समावेश होगा।
सभी विभागों को इसकी कार्य योजना बनाकर 5 अगस्त तक देनी होगी। सभी कार्यक्रम जनगौरव और देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होंगे।
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की गतिविधियों का समावेश होगा।
25 वें राज्य स्थापना दिवस पर यह है खास रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर होंगे। सभी विभागों को 5 अगस्त तक कार्ययोजना बनाकर देनी होगी। रजत जयंती वर्ष में नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
प्रदर्शनी, जनसम्पर्क भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक संगोष्ठी सहित स्कूलों और कॉलेजों में प्रेरणादायक कार्यक्रम होंगे। प्रदर्शनी में विभागों के 25 साल के कामों की झलक दिखाई देगी। सभी कार्यक्रम में विरासत और विश्वास का संगम होगा।