पुलिस की अपील
पुलिस ने रायपुर शहर के नागरिकों से अपील है कि नवा रायपुर की खाली सड़कों पर तेज गति से वाहन न चलाएं और न ही नशे का सेवन कर वाहन चलाएं। वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण युवाओं की असमय जान जा रही है।
युवकों की बाइक ट्रक में घुसी, तीन की मौत
कोरिया जिले के बैंकुठपुर में हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एनएच 43 पर स्थित बैकुंठपुर के खरपत चौक पर बुधवार देररात हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। घटना में एक किशोरी और दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बर्थडे पार्टी मनाकर बाइक से घर लौट रहे थे। बारिश होने के कारण घटना स्थल पर तीनों काफी देर तक पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसा रात करीब 11.45 बजे के आसपास
जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 11.45 बजे के आसपास हुआ। तीनों स्पोर्ट्स बाइक (सीजी 06 जीएच 4117) से घर आ रहे थे, तभी खरवत चौक के पास बाइक ट्रक (सीजी 04 पीडी 1296) के पीछे जा टकराई। इसमें अमित चेरवा (20) ग्राम बांधपारा सरडी, आशीष गिद्ध (18) रूपनगर चरचा कॉलरी और एकता खाखा (15) ग्राम आनी निवासी की मौत हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में तीनों शवों का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों पार्टी से लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया है।
ट्रक- टैक्सी की टक्कर, दो महिला शिक्षकों की मौत
बिलासपुर- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एकलव्य आदर्श विद्यालय पोड़ी उपरोड़ा के दो महिला शिक्षक की मौत हो गई, वहीं आठ शिक्षक और दो विद्यार्थी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कटघोरा में रहने वाले 10 शिक्षक और दो विद्यार्थी टैक्सी (सीजी 10 एफए 6917) से पोड़ी उपरोड़ा के एकलव्य आदर्श विद्यालय जा रहे थे। गाड़ी कटघोरा के रास्ते पोड़ी उपरोड़ा की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करते समय टैक्सी ट्रक (सीजी 12 बीएम 5954) से टकरा गई।जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद शुरू की और घायलों में अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दो महिला शिक्षक को कटघोरा से कोरबा रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसमें मंजू शर्मा (31) और अंजना शर्मा (30) शामिल हैं।