scriptCG News: बस्तर की खूबसूरती निहारने जाएगा बाइकर्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | Bikers group will go to see the beauty of Bastar, tourism will | Patrika News
रायपुर

CG News: बस्तर की खूबसूरती निहारने जाएगा बाइकर्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

CG News: बाइकर्स ग्रुप में शामिल युवाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तो कई खूबसूरत जगह है पर बस्तर की बात ही अलग है। यहां कि हरियाली देखते ही बनती है।

रायपुरJul 25, 2025 / 02:16 pm

Love Sonkar

CG News: बस्तर की खूबसूरती निहारने जाएगा बाइकर्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
CG News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रायपुर से बस्तर के लिए बाइकर्स का ग्रुप शुक्रवार की सुबह 6 बजे राइडिंग पर निकलेगा। बाइकर्स ग्रुप ने शाम 5 बजे तक बीजापुर पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। बाइकर्स ग्रुप में शामिल युवाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तो कई खूबसूरत जगह है पर बस्तर की बात ही अलग है। यहां कि हरियाली देखते ही बनती है। साल के ऊंचे-ऊंचे पेड़ की बात कुछ और है। रास्ते भर दोनों ओर हरे भरे पेड़ जो सफर को और सुकून देते हैं। रास्ते में पड़ने वाली केशकाल की घुमावदार घाटी में बाइक राइड करना अद्भूत अनुभव देता है।
CG News: बस्तर की खूबसूरती निहारने जाएगा बाइकर्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बस्तर में कई ऐसी जगह हैं, जिन्हें लोग नहीं जानते। बस्तर कहते ही हमें चित्रकोट और तिरथगढ़ वॉटरफाल का दृश्य जहन में आता है। वहां पर और भी वॉटरफाल हैं। उनमें से एक नया नाम नबीं वॉटरफाल का आ रहा है। वही बस्तर की संस्कृति, वाद्य यंत्र और व्यंजनों को बढ़ावा देना इस सफर का एक उद्देश्य है। यहां पर टेंट और होम स्टे जैसी सुविधाएं भी अब उपलब्ध हैं। देश और राज्य के लोगों को बस्तर जाने में थोड़ी झिझक होती है पर अब हालात अलग हैं। बस्तर के लोगों को बेहतर रोजगार पर्यटन के माध्यम से मिले यही बाइकर्स का एक लक्ष्य हैं।

ग्रुप में 25 बाइकर्स होंगे शामिल

राजधानी में कई बाइकर्स ग्रुप हैं। इनमें से एक ग्रुप 36 राइडिंग क्लब के सदस्य बस्तर में नए पर्यटन स्थल को निहारने जाएंगे। इस ग्रुप के 25 सदस्य अपनी=अपनी बाइक लेकर सफर पर निकलेगें। इस ग्रुप में लड़कों के साथ ही लड़कियां भी शामिल हैं। ग्रुप में पेशे से कोई डॉक्टर तो इंजीनियर तो फायनेंस एक्सपर्ट है।

Hindi News / Raipur / CG News: बस्तर की खूबसूरती निहारने जाएगा बाइकर्स ग्रुप, छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो