इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी धनाउराम सोरेन पिता स्व. महेश राम सोरेन (55 वर्ष) गुरुवार को तिहार हरेली होने से सुबह से ही घर से निकल गया था और रात करीब 10 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा। परिवार के सदस्य उसे खाना देकर सो गए। धनाउराम सोरेन हाथ-पैर धोने के लिए आंगन में गया तो वहां अनियंत्रित होकर पानी भरे ड्रम पर गिर गया। उसका चेहरा पानी से भरे ड्रम में चला गया और बेसुध होने के कारण वह उठ ही नहीं पाया।
शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उसकी पत्नी उठी तो वह अपने कमरे में नहीं था। आंगन में पहुंची तो धनाउराम को ड्रम के ऊपर गिरे देख अन्य परिजनोें को बुलाई और उसे आनन-फानन में उपचार के लिए
मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।