युजवेंद्र चहल और RJ महवश के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, क्रिकेटर ने दिया बड़ा हिंट
Chahal-RJ Mahvash Relationship: युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। क्रिकेटर ने कपिल शर्मा के शो में इशारों-इशारों में मान लिया कि …
युजवेंद्र चहल ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर दिया बड़ा बयान (फोटो सोर्स: युजवेंद्र चहल-RJ महवश)
Yuzvendra Chahal: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर RJ महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर माहौल एक बार फिर गरमा गया है। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है।
इस बीच हाल ही में इंडियन क्रिकेटर चहल ने कपिल शर्मा के शो में इशारों-इशारों में मान लिया कि पूरा देश उनके रिश्ते के बारे में जानता है। हालांकि महवश ने अब तक इस रिश्ते को कबूल नहीं किया। क्रिकेटर ने शो में क्या कहा, आइए जानते हैं।
चहल के जवाब ने फैंस की बढ़ा दी दिलचस्पी
युजवेंद्र चहल हाल ही में क्रिकेटर्स ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में पहुंचे। शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक लड़कियों की तरह तैयार होकर आए और चहल को मजे लेते हुए “जूसी चहल” कहकर बुलाया। उन्होंने कहा, “डरते क्यों हो, इंस्टाग्राम पर सबने देखा है, ज्यादा मत डरिए।”
इसके बाद कीकू शारदा ने चहल का बैग चेक किया और उसमें रखी सफेद शर्ट पर लिपस्टिक का निशान दिखाया। उन्होंने मजाक में पूछा, “चहल जी, ये क्या चल रहा है? कौन है ये? आजकल आप काफी बदल गए हो, पूरा इंडिया जानना चाहता है।”
लेकिन चहल के जवाबों ने उनके रिश्ते को लेकर फैंस की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। चहल ने हंसते हुए कहा- ये बात तो सारा इंडिया जान चुका है। इसी बीच भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत, उनके तलाक पर कहते हैं, फ्री है न अब थोड़ी ये सब।
डिनर डेट- स्टेडियम में एक साथ हो चुके हैं स्पॉट
धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल कई बार RJ महवश के साथ नजर आ चुके हैं। कई मौकों पर महवश ने चहल की तारीफ की है। कुछ समय पहले ही दोनों की डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया था। इसके अलावा दोनों क्रिकेट मैच में साथ स्पॉट हुई हैं।