script‘पंचायत-4’ रिलीज के बाद ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट लीक, एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बताई सच्चाई | Panchayat Season 5 Leak Neena Gupta told the truth | Patrika News
OTT

‘पंचायत-4’ रिलीज के बाद ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट लीक, एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बताई सच्चाई

Panchayat Season 5 Leak: हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ में मंजू देवी का रोल निभाने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ‘पंचायत’ के सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है!

मुंबईJul 06, 2025 / 07:35 pm

Saurabh Mall

Panchayat Season 5 Leak

पंचायत सीजन 5 लीक! एक्ट्रेस ने नीना गुप्ता का क्या है कहना? (फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम, अमेजन प्राइम वीडियो)

Panchayat Season 5 Big Update: ‘पंचायत-4’ की रिलीज से पहले जब कलाकारों से बातचीत हुई, जिसमें सीजन 5 से जुड़ी कुछ अहम बातों को पूछा गया। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात थी ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट का लीक होना। जैसे ही यह बात सामने आई, कि सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है, तो नीना गुप्ता हंस पड़ीं और उन्होंने भी यह बात मान ली। उन्होंने कहा, “स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ – स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है!”

लोगों के मन में कई सवाल

सीजन 4 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। इस पर आईएएनएस द्वारा इंटरव्यू में पूछा गया कि चुनाव कौन जीतेगा? सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या नहीं? क्या सचिव जी अपनी परीक्षा पास कर पाएंगे?
इन सवालों के जवाब में लेखक चंदन कुमार ने कहा, “तीन सवाल तो हैं ही, लेकिन एक और बड़ा सवाल है, प्रधान जी को किसने गोली मारी? इन सभी सवालों के जवाब आपको सीजन 4 में मिलेंगे। कुछ बातें सीधी होंगी और कुछ में बड़ा ट्विस्ट होगा, जो शो को और भी दिलचस्प बना देंगे।”

लेखक ने पुष्टि की

इसके अलावा, जब लेखक से पूछा गया कि क्या सीजन 3 के रिलीज होने से पहले ही सीजन 4 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई थी, तो लेखक ने पुष्टि की, “हां, मैंने पहले ही लिखना शुरू कर दिया था। जब सीजन 3 आया, तब तक स्क्रिप्ट का एक बड़ा हिस्सा पहले से ही पूरा हो चुका था। और कुछ ही महीनों बाद, मानसून के बाद, हम अगले सीजन की शूटिंग के लिए सेट पर थे।”
इसी तरह की बात करें तो, “पंचायत सीजन 4”, जिसका प्रीमियर 24 जून को हुआ था, फुलेरा गांव में अभिषेक त्रिपाठी, जिन्हें प्यार से सचिवजी के नाम से जाना जाता है, की कहानी को आगे बढ़ाता है। यह सीजन राजनीतिक परिदृश्य में गहराई से उतरता है, जो आगामी चुनावों और प्रधान जी और भूषण के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / ‘पंचायत-4’ रिलीज के बाद ‘पंचायत सीजन 5’ की स्क्रिप्ट लीक, एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बताई सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो