scriptबिग बॉस 19 के लिए इस एक्टर ने ठुकराया करोड़ों के ऑफर, कहा- मैं इस शो में… | Patrika News
OTT

बिग बॉस 19 के लिए इस एक्टर ने ठुकराया करोड़ों के ऑफर, कहा- मैं इस शो में…

Bigg Boss Letest Update: बिग बॉस 19 को लेकर अपडेट आया है, जो फैंस को चौकाने वाला है…

मुंबईJul 06, 2025 / 12:33 pm

Shiwani Mishra

बिग बॉस 19 के लिए इस एक्टर ने ठुकराया करोड़ों के ऑफर, कहा- मैं इस शो में...

(फोटो सोर्स : राम कपूर X)

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपना 19वां सीजन लेकर लौटने वाला है। पहले खबरें थीं कि यह शो जुलाई के आखिरी सप्ताह में स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन अब अपडेट के आया है कि शो को अगस्त के दूसरे हफ्ते तक लॉन्च किया जाएगा। मेकर्स ने इस सीजन के लिए कई सेलिब्रिटी को अप्रोच किया है और कई नाम भी सामने आ चुके हैं। लेकिन एक नाम जो अब शो से बाहर हो गया है। वो है टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर का, जो बड़े अच्छे लगते हैं जैसे हिट शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इन्होंने बिग बॉस 19 के मेकर्स द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया है।

इस एक्टर ने ठुकराया करोड़ों के ऑफर, कहा…

बता दें कि राम कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि बिग बॉस के इस सीजन का वो हिस्सा नहीं बनेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि मुझे 20 करोड़ रुपये ही क्यों न दिए जाएं, तब भी मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा। राम कपूर ने अपने बयान में आगे कहा कि “बिग बॉस शो मेरे लिए नहीं है। ये नहीं की ये बुरा शो है, बल्कि ये बहुत ही सफल शो है। लेकिन मुझे अपनी पहचान एक अभिनेता के रूप में बनानी है, और मुझे लगता है कि ये शो मेरे लिए सही नहीं है।

ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में राम कपूर

बता दें कि राम कपूर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। बिग बॉस को लेकर राम कपूर का ये फैसला उनके फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि बिग बॉस के पिछले सीजनों में कई बड़े नामों ने इस शो में भाग लिया और खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन राम कपूर का मानना है कि वह एक अभिनेता हैं और उन्हें अपनी एक्टिंग पर फोकस करना है, न कि रियलिटी शो के जरिए अपनी पहचान पर।

Hindi News / Entertainment / OTT News / बिग बॉस 19 के लिए इस एक्टर ने ठुकराया करोड़ों के ऑफर, कहा- मैं इस शो में…

ट्रेंडिंग वीडियो