scriptथाने से तस्करों को अवैध शराब बेचान मामले में पुलिस की जांच पूरी, अफसर भी लपेटे में | Patrika News
समाचार

थाने से तस्करों को अवैध शराब बेचान मामले में पुलिस की जांच पूरी, अफसर भी लपेटे में

तीन पुलिसकर्मियों सहित छह किए जा चुके गिरफ्तार, पुलिस ने आबकारी थाने से भरी गई 130 पेटी अंग्रेजी शराब लदी पिकअप तथा उसे एस्कॉर्ट कर रही फॉच्र्यूनर को किया था जब्त, तीन शराब तस्कर भी चढ़े थे हत्थे

हनुमानगढ़Apr 26, 2025 / 10:06 am

adrish khan

Police investigation completed in the case of selling illegal liquor to smugglers from the police station, officers also involved

Police investigation completed in the case of selling illegal liquor to smugglers from the police station, officers also involved

हनुमानगढ़. तस्करी कर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त कर उसे तस्करों को विक्रय के चर्चित मामले में पुलिस ने जांच लगभग पूरी कर ली है। इसमें आबकारी थाने के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस जांच में जुर्म प्रमाणित माना गया है। साथ ही आबकारी विभाग के एक अफसर भी पुलिस जांच के लपेटे में आ रहे हैं।
पुलिस अधिकारी अभी इस संबंध में स्पष्टतौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं। सूत्रों की माने तो विभाग के एक अफसर की भी तस्करों को शराब बेचान में भूमिका सामने आई है। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस वाहन चालक सहित छह जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। इनमें से तीन आरोपी आबकारी थाने के पुलिसकर्मी हैं। रोचक बात यह है कि पुलिस जांच के लपेटे में आ रहे अफसर ने पूछताछ में शराब तस्करों को शराब लोड कराने के मामले में अजीब सा तर्क दिया था। बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को थाने से शराब लोड कराई थी। गौरतलब है कि इस प्रकरण में चालक सहित तीन जनों को मौके से पकड़ा गया था। बाद में पुलिस ने शराब बेचान के आरोप में आबकारी थाने के एएसआई प्यारेलाल मीणा, कांस्टेबल दयाराम जाट व कांस्टेबल धर्मवीर सहारण को गिरफ्तार किया था।

क्या था घटनाक्रम

डीएसटी व जंक्शन पुलिस ने 18 जनवरी की रात आबकारी थाने से भरी गई 130 पेटी अंग्रेजी शराब लदी पिकअप तथा उसे एस्कॉर्ट कर रही फॉच्र्यूनर को जब्त किया था। मौके से जीप चालक अभिषेक उर्फ सेठी पुत्र बृजलाल जाट निवासी इंद्रपुरा पीएस संगरिया, हरजिन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 18 रावतसर तथा हरविन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह कम्बोज निवासी फतेहपुर पीएस टाउन को गिरफ्तार किया था। पशु आहार के थैलों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब्त शराब आबकारी थाने से भरकर लाए थे। 18 जनवरी की रात ही आबकारी पुलिस ने ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही 380 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। आबकारी पुलिस की जब्त की गई शराब तथा तस्करों से पुलिस की पकड़ी गई शराब, दोनों ही सेम बैच व ब्रांड की थी। आबकारी पुलिस ने ट्रक से ज्यादा मात्रा में शराब पकड़ी थी, रेकॉर्ड में जब्त 380 पेटी ही दिखाई गई, शेष शराब तस्करों को लोड करवा दी गई।

Hindi News / News Bulletin / थाने से तस्करों को अवैध शराब बेचान मामले में पुलिस की जांच पूरी, अफसर भी लपेटे में

ट्रेंडिंग वीडियो