पुणे, बेंगलूरु और हैदराबाद की तर्ज पर इंदौर को भी आइटी का सेंटर बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आइटी पार्क एक और दो की सफलता के बाद एमपीआइडीसी आइटी पार्क तीन और चार भी बना रहा है। इनमें कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा एक आइटी पार्क प्रदेश का आइटी डिपार्टमेंट भी लाने जा रहा है। इंफोसिस से खाली हुई 40 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होगा। यहां बिल्डिंग की जगह प्लॉट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े –
पुलिसकर्मियों का सांसद-विधायकों को सैल्यूट करना वर्दी का अपमान, पीसीसी चीफ ने बताया लोकतंत्र पर हमला अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख सचिव संजय दुबे, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसमें बैठक व्यवस्था, स्टेज डिजाइन, वर्चुअल मीटिंग की तकनीकी सुविधाएं और प्रदर्शनी क्षेत्र का जायजा लिया गया। आयोजन स्थल पर हाई-स्पीड फाइबर इंटरनेट, 5जी नेटवर्क सपोर्ट और स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। महापौर भार्गव ने कहा कि टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 इंदौर और प्रदेश को नई पहचान देगा। यह न केवल निवेश के नए रास्ते खोलेगा, बल्कि युवाओं को भविष्य की तकनीक से भी जोड़ेगा। प्रयास है कि हर अतिथि को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलें।