साइबर सेल की टीम ने सागर कौरव (23) पुत्र राजेंद्र कौरव मूल निवासी भिंड को ओल्ड अग्रवाल नगर के मकान से पकड़ा। ग्वालियर साइबर सेल के निरीक्षक मुकेश नरोलिया, स्थानीय साइबर सेल के एएसआइ राम बाजपेयी, विक्रांत व पवन की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
ये भी पढें
– प्रदेश को मिले पांच साइबर कमांडो, कसेंगे साइबर अपराधियों की नकेल शेयर मार्केट का रिसर्चर बताकर झांसा दिया
ग्वालियर(MP News) के युवक से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लगभग 31 लाख रुपए ठगे थे। आरोपी ने आवेदक को कॉल कर खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और ज्यादा फायदे का झांसा दिया। उसने अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 के दौरान 31 लाख रुपए ठगे। जांच में पता चला कि आरोपी व साथी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को ठगते हैं।
ये भी पढें
– रैपिडो चालक से एक दिन में दो बार ठगी, मामला जान पुलिस भी हैरान 5 महीने से फरार था आरोपी
आरोपी करीब 5 महीने से फरार था। नाम के आधार पर छानबीन की तो इंदौर के भंवरकुआं इलाके में किसी महिला मित्र के साथ होने का पता चला। एसपी सव्यसांची सराफ को सूचना मिली तो उन्होंने टीम को लगाया। स्थानीय साइबर सेल की टीम ने फूड डिलेवरी बॉय बनकर संभावित सागर नामक युवक के ठिकानों पर रैकी की और पुख्ता जानकारी मिलने पर उसे पकड़कर ग्वालियर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्वालियर साइबर सेल रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।