थाना प्रभारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में बनी विशेष टीम ने घटना स्थल से आरोपियों का रूट चार्ट तैयार कर सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण की सहायता से अभियुक्तों की तलाश शुरू की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य अभियुक्त दीपक मल्लिक उर्फ टिंकू निवासी नौरंगाबाद, हरियाणा शामिल है, जो वर्ष 2016 से लगातार अपराध में सक्रिय है। उस पर हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग व अवैध हथियार रखने जैसे करीब 24 संगीन प्रकरण दर्ज हैं। इसके साथ ही उसे संसाधन उपलब्ध कराने वाले सहयोगी महिपाल सिंह निवासी चौधरी चरण सिंह नगर सीकर को भी गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि 8 जुलाई को व्यापारी अमित खंडेलवाल का ग्राम लामियां से आगे पचार रोड पर अपहरण कर लिया गया था। रिपोर्ट प्रेरणा नामक महिला ने दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने महज 8 घंटे में नाकाबंदी कर व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया था।