scriptकॉलेज जा रही लड़की पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा | Dogs Attack surround college student at Srinagar Extension area CCTV viral | Patrika News
इंदौर

कॉलेज जा रही लड़की पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा

Dogs Attack : कॉलेज जा रही छात्रा पर आवारा कुत्तों ने तौरों ओर से घेरकर किया हमला। एक अन्य स्कूटी सवार लड़की ने हिम्मत दिखाकर छात्रा को बचाया। इलाके के CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना।

इंदौरJul 15, 2025 / 02:34 pm

Faiz

Dog Attack

कॉलेज जा रही लड़की पर टूट पड़े आवारा कुत्ते (Photo Source- Viral Video Screenshot)

Dogs Attack : मध्य प्रदेश के इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर इलाके में आतंक मचाने वाले आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी कैद हो गया, जिसमें दिख रहा है कि, कुत्तों ने छात्रा को नीचे गिराकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले में घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सामने आए वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि श्रीनगर एक्सटेंशन में एक लड़की कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। तभी चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। छात्रा जैसे ही सड़क पर पहुंची, कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया। वह नीचे गिर गई तो कुत्तों ने बुरी तरह उसे काटकर घायल कर दिया।

पास से गुजर रही दूसरी छात्रा ने बचाया

जिस समय कुत्ते हमला कर रहे थे, छात्रा अपने आप को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रही थी। छात्रा ने पैर मार कर कुत्तों को भगा दिया। उनके जाने के बाद छात्रा वहीं बैठकर रो रही थी। तभी कुत्ते फिर उसके पास आने लगे। यह देख छात्रा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए दोबारा खड़ी हुई। लेकिन, तभी एक अन्य छात्रा वहां स्कूटी से आ गई। उसने सड़क पर से पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया। फिर छात्रा की मदद की। इस घटना ने इलाके में आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Hindi News / Indore / कॉलेज जा रही लड़की पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा

ट्रेंडिंग वीडियो