scriptपैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने को पहाड़ पर लगाया पिंजरा | Patrika News
सवाई माधोपुर

पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने को पहाड़ पर लगाया पिंजरा

वनविभाग ने पैंथर रेस्क्यू स्थान चिह्नित कर थडोली पंचायत भवन के पीछे पहाड़ पर पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम अब कार्रवाई में जुटी हुई है।

सवाई माधोपुरJul 15, 2025 / 02:28 pm

Santosh Trivedi

sawai madhopur

Photo- Patrika

सवाईमाधोपुर/पीपलवाड़ा। बौंली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत थडोली के पहाड़ पर इन दिनों पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। राजस्थान पत्रिका में 8 जुलाई के अंक में ‘पंचायत थडोली के पहाड़ पर लगातार पैंथर का मूवमेंट रहने से लोगों में दहशत’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद वनविभाग ने सोमवार को पैंथर रेस्क्यू स्थान चिह्नित कर थडोली पंचायत भवन के पीछे पहाड़ पर पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम अब कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि यहां पैंथर का मूवमेंट काफी महीनों से बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को जानकारी दी, लेकिन वन विभाग की टीम बिना कार्रवाई बैरंग लौट गई। बीच में पैंथर ने यहां पालतू जानवरों के शिकार भी किए। अब एक बार फिर से पैंथर दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है।

इनका कहना है…

ग्रामीणों ने अधिकारियों को पैंथर मूवमेंट की जानकारी दी थी। अधिकारियों के निर्देश के बाद थडोली-बंधावल में पैंथर का मूवमेन्ट चिह्नित कर पिंजरा लगाया है। वनविभाग की टीम इसे पकड़ने में जुटी है।
भूपेन्द्र सिंह जादौन, फोरेस्टर बौंली

पहाड़ पर पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत थी। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम वन्य जीव निगरानी में लगी हुई है।
कजोड़ी गुर्जर, प्रशासक।

Hindi News / Sawai Madhopur / पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने को पहाड़ पर लगाया पिंजरा

ट्रेंडिंग वीडियो