scriptMurder in Delhi: बर्थडे के दिन निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर का मर्डर, हैरान कर रही हत्या की वजह! | private company Sales manager murder in Delhi on birthday shocking is reason | Patrika News
नई दिल्ली

Murder in Delhi: बर्थडे के दिन निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर का मर्डर, हैरान कर रही हत्या की वजह!

Murder in Delhi: दिल्ली में बर्थडे वाले दिन एक निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर की हत्या कर दी गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्लीJul 31, 2025 / 01:30 pm

Vishnu Bajpai

Murder

दिल्ली में निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर की बर्थडे के दिन हत्या।

Murder in Delhi: देश की राजधानी में बर्थडे के दिन निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर की हत्‍या से सनसनी फैल गई। खास बात ये है कि हत्या की जो वजह सामने आई है, वह पुलिस के साथ ही लोगों को भी हैरान कर रही है। इस हत्याकांड में एक 13 साल के लड़के के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने 13 साल के लड़के समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बुधवार यानी 30 जुलाई देर रात की है।

एलबीएस अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस को दिल्ली के एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली कि उनके यहां एक युवक का शव आया है। शव पर चाकू के कई घाव मौजूद हैं। इस सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-5 निवासी 28 साल के विकास वलेचा के रूप में की। विकास नोएडा सेक्टर-5 स्थित एक निजी कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर तैनात था। हमले के दौरान विकास के साथ मौजूद उसी कंपनी का एक और कर्मचारी सुमित शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सुमित गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार का रहने वाला है।

बर्थडे पर दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पहुंचा था विकास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच पड़ताल में पता चला कि 30 जुलाई को विकास वलेचा का बर्थडे था। वह अपनी कंपनी के ही कर्मचारी सुमित शर्मा के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में आया था। जहां बुधवार देर रात एक मोमोज वाले से उसकी कहासुनी हो गई। इसके दो घंटे बाद विकास वलेचा अपने साथी सुमित शर्मा समेत पेपर मार्केट स्थित सीएनजी पंप पर अचेत अवस्‍था में पड़ा मिला। उसे आजाद मिश्रा नाम के एक युवक ने एलबीएस अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस पड़ताल में सामने आई हत्या की वजह

पुलिस ने विकास के शव का पंचनामा करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मोमोज वाले ने ही विकास पर रॉड और चाकू से हमला किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच के दौरान पेपर मार्केट स्थित सीएनजी पंप के पास लोगों ने बताया कि एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास पर हमला किया था। यह हत्या मोमोज को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद की गई।

मोमोज को लेकर हुए विवाद के बाद गरमाया मामला

पुलिस का कहना है कि मोमोज वाले से झगड़ा होने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे विकास और सुमित पेपर मार्केट स्थित सीएनजी पंप के पास शराब की दुकान पर गए थे। जहां मोमोज वाला सलमान भी पहुंचा। विकास ने सलमान को पहचान लिया। इसपर सलमान ने अपनी कार से लोहे का रॉड निकाला और विकास पर हमला कर दिया। इस दौरान सलमान के साथ आजाद मिश्रा, मोनू मिश्रा और एक नाबालिग ने भी विकास पर हमला बोल दिया।

हिंसक झड़प में विकास की मौत, साथी घायल

पुलिस ने बताया कि इस हिंसक झड़प में किसी ने विकास को चाकू मार दिया। इससे विकास घायल हो गया। जबकि बीच-बचाव करने में सुमित भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि बाद में विकास की मौत हो गई। पुलिस ने गाजीपुर थाने में मामले की FIR दर्ज की है। इसके साथ ही सीसीटीवी की जांच करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान 24 साल के सलमान, 31 साल के आजाद कुमार मिश्रा और 28 साल के मोनू मिश्रा के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में एक 13 साल का नाबालिग भी शामिल था। ये सभी लोग खोड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड और चाकू को बरामद कर लिया है। नाबालिग की तलाश की जा रही है।

Hindi News / New Delhi / Murder in Delhi: बर्थडे के दिन निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर का मर्डर, हैरान कर रही हत्या की वजह!

ट्रेंडिंग वीडियो