दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच बने युद्ध के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 11 जिलों के 44 बाजार और 660 स्कूलों में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई गई। बुधवार को भीषण गर्मी में दिल्ली के 55 स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई जा रही थी। इसी बीच मौसम मेहरबान हो गया और अचानक आसमान से बरस रही आग की जगह ओले बरसने लगे। इसके साथ बारिश भी हो गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
भारतीय सेना ने आतंकियों के नौ ठिकाने ध्वस्त किए
मंगलवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों में नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में चार ठिकाने पाकिस्तान की मुख्यभूमि में और पाँच पीओके में स्थित थे। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इन ठिकानों को “स्वास्थ्य केंद्रों” की आड़ में छुपाकर संचालित किया जा रहा था।
मॉक ड्रिल में क्या हुआ?
भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालातों के तहत कराई गई मॉक ड्रिल के तहत लोगों को किसी भी हवाई हमले से निपटने के तरीके बताए गए। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों समेत कुल 44 बाजारों और 660 स्कूलों में कराई गई। इस दौरान व्यापारियों, आम लोगों और स्कूली बच्चों को किसी भी हवाई हमले के दौरान सुरक्षित तरीके से बचने का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही सायरन परीक्षण भी किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर हवाई हमले की चेतावनी के बीच मॉक ड्रिल की गई। सिविल डिफेंस ने सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया। अभ्यास के दौरान कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए ज़बरदस्त जवाबी हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या मेट्रो, बस और टैक्सी सेवाओं पर इसका कोई असर पड़ेगा तो हम आपको ये भी बताएंगे कि राजधानी में यातायात सेवाओं की मौजूदा स्थिति क्या होगी?
मेट्रो सेवा पर नहीं पड़ेगा खास प्रभाव
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि मेट्रो सेवाएं पूरी तरह से सामान्य रहेंगी। सभी लाइनों पर ट्रेनों का संचालन तय समयानुसार किया जाएगा। हालांकि, जिन स्टेशनों के आसपास सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अभ्यास (मॉक ड्रिल) चल रही है। वहां थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर रुकने या बाहर निकलने में असुविधा हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित स्टेशनों के बारे में पहले से जानकारी लेकर यात्रा करें।
डीटीसी और क्लस्टर बसों के मार्ग में आंशिक बदलाव संभव
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने स्पष्ट किया है कि सभी शिफ्टों में बस सेवाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएंगी। हालांकि, जिन इलाकों में मॉक ड्रिल या सुरक्षा अभ्यास चल रहा है, वहां की कुछ सड़कों को आंशिक रूप से बंद या डायवर्ट किया जा सकता है। इसके चलते कुछ बस मार्गों पर थोड़ी विलंबता या मार्ग परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा ओला, उबर जैसी ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के साथ-साथ स्थानीय ऑटो-रिक्शा और टैक्सी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, मॉक ड्रिल वाले इलाकों में यातायात की धीमी गति या वैकल्पिक मार्गों के चलते यात्रियों को थोड़ी देर का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी, इन सेवाओं पर व्यापक असर पड़ने की संभावना नहीं है।