सांप दो टुकड़ों में बट गया
गोविंदा की दादी मातेश्वरी ने बताया कि गोविंदा ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और अचानक दांत से काट दिया। गोविंदा के काटने से कोबरा की तुरंत मौत हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे ने सांप के दो टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद वह बेहोश हो गया था। फिर गोविंदा को उसके परिजन अस्पताल लेकर गए। मझौलिया PHC में प्राथमिक इलाज मिलने के बाद उसे बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
बच्चा खतरे से बाहर
मामले को लेकर बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे के शरीर में सांप के जहर का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। फिलहाल, उसका इलाज जारी है। अब वह खतरे के बाहर है। हालांकि, इस घटना ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं, लेकिन गोविंदा ने सांप को काट लिया। सर्प विशेषज्ञ ने कहा कि अगर सांप ने बच्चे को काटा और बच्चे को कुछ नहीं हुआ, इसका मतलब है कि या तो सांप जहरीला नहीं होगा, अगर सांप जहरीला होगा तो वह बच्चे को काट नहीं पाया होगा। इससे पहले बच्चे ने ही उसे काट लिया। उन्होंने कहा कि अगर सांप की रीढ़ की हड्डी टूट जाए तो वह तुरंत मर सकता है। इस केस में दूसरे पहलू की ज्यादा संभावना है।