scriptखान-पान और विचारों के साथ वाणी व श्रवण भी शुद्ध करें: गुलाब कोठारी | Rajasthan Patrika editor-in-chief Gulab Kothari said that along with food and thoughts, speech and hearing should also be purified | Patrika News
राष्ट्रीय

खान-पान और विचारों के साथ वाणी व श्रवण भी शुद्ध करें: गुलाब कोठारी

इटली में ओकी-दो योगा इंटरनेशनल कैम्प में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कि आधुनिक विज्ञान बाहरी विषयों के बारे में बताता है। वैदिक विज्ञान आन्तरिक अर्थात सूक्ष्म धरातल का ज्ञान है।

भारतJul 27, 2025 / 08:21 am

Pushpankar Piyush

editor-in-chief of Patrika Group Gulab Kothari

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Patrika editor-in-chief Gulab Kothari: पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने कहा है कि आधुनिक विज्ञान बाहरी विषयों के बारे में बताता है। वैदिक विज्ञान आन्तरिक अर्थात सूक्ष्म धरातल का ज्ञान है। हमारे तीन शरीर द्ग स्थूल, सूक्ष्म एवं कारण शरीर द्ग हैं। स्थूल शरीर नश्वर है। चिकित्सा विज्ञान स्थूल शरीर के लक्षणों के आधार पर उपचार करता है। जबकि रोग की जड़ तो कहीं और, सूक्ष्म में होती है। आन्तरिक बीमारी को बाहरी समाधान से ठीक नहीं किया जा सकता।
प्रारब्ध और कर्मफल के आधार पर रोग होना एक अपरिहार्य स्थिति है। अन्न तथा हमारे विचार अन्त:स्रावों को प्रभावित करते हैं। इनमें विकार होने पर अत:स्राची ग्रंथि से जुड़े अवयव में रोग उभरते हैं। जब तक इसके मूल को समझ कर तदनुरूप सुधार नहीं होगा तब तक लाक्षणिक रूप के आधार पर दवाओं से रोग का उपचार नहीं होगा। ध्वनि हमारे शरीर में स्थित जल को प्रभावित करती है। अत: खान-पान और विचारों के साथ ही वाणी तथा श्रवण भी शुद्ध रहना चाहिए।
ओकी-दो योगा इंटरनेशनल कैम्प में शनिवार को कोठारी तथा ओकी-दो यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शक युजी याहिरो ने गर्भावस्था से जुड़ी सावधानियों की भी विस्तार से जानकारी दी। कोठारी ने कहा, गर्भावस्था प्राकृतिक प्रक्रिया है। मां आहार विचार तथा आचरण की सात्विकता से श्रेष्ठ सन्तान को जन्म दे सकती है। नॉर्मल डिलीवरी के लिए यूजी याहिरो ने मां का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी बताया।
‘वेद आधारित प्राचीन ज्ञान है आयुर्वेद’

कोठारी ने कहा कि विज्ञान के तो बदलने की संभावना रहती है अत: उसे पूर्ण नहीं कह सकते हैं। आयुर्वेद तो वेद आधारित प्राचीन ज्ञान है जो तीनों शरीरों को दृष्टिगत रखकर वैद्य उपचार सुझाता है। आज भी वैद्य नाड़ी परीक्षण करके ही रोग के बारे में सटीक उपचार विधि सुझाते हैं। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान बड़ा व्यवसाय बन गया है। शिविर के प्रतिभागियों ने गर्भावस्था के दौरान शिशु से मां के सूक्ष्म संवाद, शरीर तथा मन-बुद्धि के विकास सहित आत्मा को संस्कारित करने संबंधी जिज्ञासाएं की, जिनका कोठारी ने समाधान किया।

Hindi News / National News / खान-पान और विचारों के साथ वाणी व श्रवण भी शुद्ध करें: गुलाब कोठारी

ट्रेंडिंग वीडियो