scriptहरियाली अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में किया पौधरोपण, मेला मैदान को ऑक्सीजोन बनाने का दोहराया संकल्प, देखिए तस्वीरें | Patrika News
नागौर

हरियाली अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में किया पौधरोपण, मेला मैदान को ऑक्सीजोन बनाने का दोहराया संकल्प, देखिए तस्वीरें

हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर गुरुवार सुबह सर्वार्थ सिद्धि योग में पशुपालन विभाग के मानासर स्थित वृषभ पालन केन्द्र के फार्म में पर्यावरण प्रेमी शहरवासियों एवं विद्यार्थियों की ओर से पौधे लगाकर पशु मेला मैदान को ऑक्सीजोन बनाने का संकल्प दोहराया

नागौरJul 26, 2025 / 11:55 am

shyam choudhary

हरयाळो राजस्थान अभियान

हरयाळो राजस्थान अभियान

नागौर. जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित व पद्मश्री हिम्मतारामभांभू के आतिथ्य में राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळोराजस्थान’ अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सुबह व शाम को बड़, पीपल, नीम, सेमल, जामुन, अर्जुन आदि अलग-अलग किस्मों के कुल 1100 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा के लिए पर्यावरण प्रेमी सुखराम चौधरी के निर्देशन में चारों तरफ तारबंदी कर कांटों की बाड़ की गई है, ताकि कोई भी जानवर अंदर नहीं घुस पाए। साथ ही पानी देने के लिए बूंद-बूंद सिंचाई सिस्टम तैयार किया गया है, ताकि पानी के अभाव में पौधे जले नहीं।
हरयाळो राजस्थान अभियान
पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत नागौर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गौरतलब है कि यहां राजस्थान पत्रिका व प्रकृति सारथी फाउंडेशन की ओर से गत वर्ष ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए पौधरोपण अभियान शुरू किया था, जिसके तहत अब तक 3 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। गत वर्ष लगाए गए सब पौधे पनप गए हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी है। कलक्टर पुरोहित सहित अन्य अतिथियों ने पौधरोपण के बाद गत वर्ष लगाए गए पौधों का निरीक्षण भी किया। सुबह के कार्यक्रम के बाद शाम को हरियाली अमावस्या के गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग में शेष रहे पौधों को पद्मश्री भांभू के नेतृत्व में शारदा बाल निकेतन के सचिव गेनाराम गुरु व विद्यार्थियों ने रोपकर पानी दिया। पर्यावरण प्रेमी सुखराम चौधरी ने बताया कि गुरुवार को लगाए गए पौधों की कुल संख्या 1100 हो गई।
हरयाळो राजस्थान अभियान
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित व पद्मश्री हिम्मताराम भांभू के आतिथ्य में राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ अभियान के तहत पौधे लगाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पिछले एक साल में लगाए गए पौधों के लिए सहयोग देने वाले दानदाताओं एवं पर्यावरण प्रेमियों को जिला कलक्टर पुरोहित सहित अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलक्टर पुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि नागौर व राजस्थान में वनों का क्षेत्रफल काफी कम है, जिससे कुल क्षेत्रफल का 33 फीसदी करना है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करें। कार्यक्रम पद्मश्री भांभू सहित अन्य अतिथियों व संतों ने भी संबोधित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हरयाळो राजस्थान अभियान
पौधरोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई
इनक रहा विशेष सहयोग

हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरकारी एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थी, स्काउट-गाइट, एनसीसी केडेट्स, पर्यावरण प्रेमी एवं शहरवासियों के साथ नगर परिषद टीम का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान बीआर मिर्धा कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा के नेतृत्व में केडेट्स, इंदिरा विश्नोई व सुरेन्द्र जाजड़ा के नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 2 के प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थी, शैतानरामचांगल के नेतृत्व में सेंट जिवियर्स स्कूल की टीम, गेनाराम गुरु के नेतृत्व में शारदा बाल निकेतन की टीम, नालंदा एकेडमी, डॉ. शंकरलाल जाखड़ के नेतृत्व में जाट समाज समन्वय समिति, संयुक्त निदेशक डॉ. महेश मीणा के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम, कृषि कॉलेज के प्रोफेसर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम, लॉयंस क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।
हरयाळो राजस्थान अभियान
कार्यक्रम में सरकारी एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थी, स्काउट-गाइट, एनसीसी केडेट्स, पर्यावरण प्रेमी एवं शहरवासियों के साथ नगर परिषद टीम का विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने निभाई भागीदारी

इस दौरान एसडीएम गोविन्दसिंह भींचर, तहसीलदार नरसिंग टाक, पीएचईडी एक्सईन रमेशचंद चौधरी, संत जानकीदास, संत भागीरथ राम शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, समाजसेवी हरिराम धारणिया, हनुमानसिंह देवड़ा, डॉ. नरेन्द्र प्रकाश चौधरी, परमाराम जाखड़, डॉ. सुरेन्द्रसिंह चौधरी, राजदीप मुंदियाड़ा, विकास पावडिय़ा, चतुर्गुण खलदानिया, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, रामप्रकाश बिशु, गणपतराम चौधरी, रामप्रकाश मिर्धा, सीताराम तांडी, मेघराज राव, धनराज खोजा, मनोज धारणिया सहित पर्यावरण प्रेमियों ने पौधरोपण कर विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की।

Hindi News / Nagaur / हरियाली अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग में किया पौधरोपण, मेला मैदान को ऑक्सीजोन बनाने का दोहराया संकल्प, देखिए तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो