scriptनवनियुक्त एसपी मुदुल ने कहा – जिले में साइबर क्राइम रोकना व युवा पीढ़ी को नशे बचाना पहली प्राथमिकता | Newly appointed SP Mudul said - Preventing cyber crime and saving the young generation from drug addiction is the first priority in the district | Patrika News
नागौर

नवनियुक्त एसपी मुदुल ने कहा – जिले में साइबर क्राइम रोकना व युवा पीढ़ी को नशे बचाना पहली प्राथमिकता

नवनियुक्त एसपी मृदुल कच्छावा ने संभाला कार्यभार, बोले – पुलिसकर्मियों के वेलफेयर पर भी करेंगे काम

नागौरJul 24, 2025 / 11:52 am

shyam choudhary

SP mridul
नागौर. जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बुधवार शाम सवा पांच बजे पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एएसपी सुमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने एसपी को गुलदस्ते देकर उनकी अगुवानी की।

संबंधित खबरें

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी कच्छावा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिले में अपराधों को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने और आमजन को त्वरित न्याय दिलाने पर उनका विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध पुलिस के साथ आमजन के लिए प्रमुख चुनौती है, जिस पर रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। इसके लिए आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ तकनीकी रूप से पुलिस बल को भी सशक्त किया जाएगा। कच्छावा कहा कि उन्होंने भरतपुर एसपी रहते हुए साइबर क्राइम के खिलाफ अच्छा काम किया, वहां के अनुभव को यहां काम लेंगे।
पुलिसकर्मियों के वेलफेयर पर देंगे ध्यान

प्राथमिकता को लेकर सवाल करने पर एसपी ने कहा कि पीएचक्यू के साथ उनकी प्राथमिकता में भी पुलिसकर्मियों का वेलफेयर शामिल है। नियमित रूप से सम्पर्क सभाओं का आयोजन कर अधिकारी और कर्मचारी बीच समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याएं जानी जाएंगी और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।
नशे की तस्करी पर लगाएंगे लगाम

एसपी कच्छावा ने कहा कि मादक पदार्थों का प्रयोग व तस्करी करना एक संगठित अपराध है, जिसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए कानून में इसको लेकर कड़े प्रावधान किए गए हैं, इसके अनुसार अपराधियों की सम्पति, जो उन्होंने अपराध के पैसे से अर्जित की है, उसे भी जब्त किया जाएगा। इसके साथ युवा पीढ़ी को नशे से बचाना भी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने इसके लिए आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
अवैध हथियारों की बरामदगी करेंगे

एसपी ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों की भी ज्यादा से ज्यादा बरामदगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे आम हो या विभाग में हो, सबके साथ कानून में बने नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Hindi News / Nagaur / नवनियुक्त एसपी मुदुल ने कहा – जिले में साइबर क्राइम रोकना व युवा पीढ़ी को नशे बचाना पहली प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो