scriptलंदन में प्रवासी राजस्थानी बनाएंगे राजस्थान भवन, राजस्थानी विद्यार्थियों व पर्यटकों को मिलेगी रियायत | Migrant Rajasthanis will build Rajasthan Bhawan in London, Rajasthani students and tourists will get concessions | Patrika News
नागौर

लंदन में प्रवासी राजस्थानी बनाएंगे राजस्थान भवन, राजस्थानी विद्यार्थियों व पर्यटकों को मिलेगी रियायत

राजस्थानियों ने लंदन में मनाया हरियाली तीज महोत्सव, इस दौरान आयोजित बैठक में लिया राजस्थान भवन निर्माण का निर्णय, सितम्बर में आयोजित होने वाले घूमर-2025 की तैयारियों पर भी हुई चर्चा

नागौरJul 31, 2025 / 12:51 pm

shyam choudhary

लंदन में मनाया तीज महोत्सव

लंदन में मनाया तीज महोत्सव

नागौर. यूके में रहने वाले राजस्थान के प्रवासियों ने लंदन में राजस्थान भवन बनाने का निर्णय लिया है। राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट, यूके की ओर से लंदन में मनाए गए तीज महोत्सव के दौरान यह निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रवासी भारतीय हनुमंत सिंह ने राजस्थान भवन करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जहां लंदन जाने वाले राजस्थानी विद्यार्थियों और राजस्थानी पर्यटकों के लिए उचित खर्च पर रहने का अस्थाई बंदोबस्त किया जाएगा। साथ ही राजस्थानी समाज के शादी-विवाह जैसे समारोह की व्यवस्था होगी। यहां राजस्थानी भाषा और संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए विभाग बनेगा एवं इससे होने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए दान दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

ट्रस्ट के सुरजीत सिंह ढाका ने बताया कि लंदन में रहने वाले प्रवासी आज भी अपनी मातृभूमि एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े हुए हैं। युवा पीढ़ी भी इससे जुड़ी रहे, इसके लिए सभी तीज-त्योहार भी मनाते हैं। उन्होंने बताया कि तीज के साथ ही राजस्थानियों के जीवन में आने वाले त्योहारों का आगाज हो जाता है। त्योहारों का यह उल्लास सिर्फ प्रदेश में रहने वालों में ही नहीं, बल्कि प्रवासी राजस्थानियों में भी देखने को मिलता है।
सात समंदर पार लंदन की धरती पर रविवार को राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट, यूके की ओर से लंदन स्थित हैरोरिक्रियेशन गार्डन में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। करीब 4 घंटे तक चले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने हिस्सा लिया। महिलाएं लहरिया साड़ी और राजस्थानी वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल हुईं, वहीं पुरुष धोती-कुर्ता और लहरियेदार चुनरी का साफा पहनकर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं ने झूला झूलने का लुत्फ उठाया और राजस्थानी गीत गाकर वातावरण को सुरमयी बना दिया। फिर राजस्थानी परंपरानुसार एक-दूसरे को घेवर खिलाकर मुंह मीठा कराया। महोत्सव के बाद राजस्थानी पकवान परोसे गए। तीज की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाई। इस मौके पर हनवंतसिंह राजपुरोहित, सुरजीत सिंह ढाका, सुरेश कुमार, मितेश राजपुरोहित, दीपक शर्मा, निर्मल बबेरवाल, अतुल अग्रवाल, रवी चांडक, पियूष झंवर, चारुलता राजपुरोहित, बिंदु चौधरी, अंकिता अग्रवाल, पूजा शर्मा, ललिता राजपुरोहित, निधि चांडक, निधि बबेरवाल, नेहा झंवर, गौरी राजपुरोहित, बबिता चाहर सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे।
सितम्बर में होगा घूमर कार्यक्रम

इस मौके पर हुई बैठक में राजस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट, यूके की ओर से इंग्लैंड में आगामी 20 सितम्बर को घूमर-2025 कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। यूरोप के सबसे बड़े राजस्थानी कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए राजस्थान से कलाकारों को बुलाया जाएगा।

Hindi News / Nagaur / लंदन में प्रवासी राजस्थानी बनाएंगे राजस्थान भवन, राजस्थानी विद्यार्थियों व पर्यटकों को मिलेगी रियायत

ट्रेंडिंग वीडियो