scriptशक्ति-संकल्प-समर्पण-सर्वस्व, सत्य का मार्ग दिखा गई मीरा… | Patrika News
नागौर

शक्ति-संकल्प-समर्पण-सर्वस्व, सत्य का मार्ग दिखा गई मीरा…

मेड़ता सिटी. मीरा महोत्सव को लेकर यहां राव दूदागढ़-मीरा स्मारक पैनोरमा में बुधवार सुबह 11 बजे एक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने मां मीरा के भक्ति जीवन यात्रा में आई विपदाओं और श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण भक्ति से प्रेरणा लेने की बात कहीं। मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मां मीरा की भक्ति को भाव की भक्ति बताया।

नागौरJul 31, 2025 / 05:01 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

मेड़ता सिटी. सभा में विचार व्यक्त करते विधायक बालमुकुंद आचार्य।

– मीरा महोत्सव के शुभारम्भ पर मीरा स्मारक में हुई सभा

– विधायक बालमुकुंद आचार्य बोले- एक ज्योतिपुंज बनकर साक्षात गोविंद के ह्रदय में समाहित हो गई मां मीरा

मेड़ता सिटी. मीरा महोत्सव को लेकर यहां राव दूदागढ़-मीरा स्मारक पैनोरमा में बुधवार सुबह 11 बजे एक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने मां मीरा के भक्ति जीवन यात्रा में आई विपदाओं और श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण भक्ति से प्रेरणा लेने की बात कहीं। मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मां मीरा की भक्ति को भाव की भक्ति बताया।

संबंधित खबरें

रजत रेवाड़ी की स्थापना, ध्वजारोहण के बाद चतुर्भुज शिक्षा समिति की ओर से मीरा स्मारक में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में नारी शक्ति और पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम का अतिथियों ने मां मीरा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मां मीरा ने भाव की भक्ति की। उनके भजनों से साक्षात भगवान प्रकट हुए। मुझे कोई पूछता है कि मां मीरा का समाधि स्थल कहीं है क्या। मैं कहता हूं मां मीरा एक ज्योत बनकर साक्षात गोविंद के ह्रदय में समाहित हुई थी। भगवान गोविंद के किसी भी स्वरूप के दर्शन करते है तो भीतर ह्रदय में मां मीरा की विराजित दिखती है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में यह संकल्प है कि पहले मैं मां मीरा के चरित्र को लेकर जहां-जहां उल्लेख है उसको अध्ययन करके तीन दिवसीय कथा करूंगा। इस दौरान अतिथि बाल योगी नोमीनाथदास महाराज ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में मीराबाई की भक्ति के कारण मेड़ता का विशिष्ट स्थान है। आप लोग भाग्यशाली है कि मीरा की जन्मस्थली पर आपने जन्म लिया हैं। इस दौरान उन्होंने मां मीरा पर लिखी कविता ‘शक्ति, संकल्प, समर्पण, सर्वस्व…सत्य का मार्ग दिखा गया मीरा, अंधियारे के उस काले युग में सूरज बनकर छा गई मीरा’ सब के सामने प्रस्तुत की। इस दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, प्रधान संदीप चौधरी ने भी विचार रखे। भैरूंदा प्रधान जसवंत सिंह थाटा, भंवर सिंह लीलियां, रिटायर्ड एसपी नरपत सिंह, देवेंद्र सिंह बुटाटी, दयाल सिंह राठौड़, धनसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष गोरधनराम टाक, मीरा महोत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, पालिका ईओ श्रवणराम चौधरी, मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी, समिति कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बिड़ला, शंकरलाल मांडण सहित पुरुष व बड़ी संख्या में नारी शक्ति मौजूद रही।
मां मीरा की भक्ति को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए तैयार होगी बेवसाइट : संयुक्त निदेशक

इस दौरान मुख्य अतिथि अजमेर के संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह चांदावत ने कहा कि इतने संघर्ष और विपदाओं के बावजूद मां मीरा ने भक्ति और समर्पण व कृष्ण के प्रति प्रेम की एक लौह जलाई। जो अभी भी पूरी भारतीय सभ्यता को अलौकिक किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मां मीरा की ख्याति का दायरा बढ़ाने के लिए डिजिटल युग में वेबसाइट बनाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाए। वेबसाइट को लेकर मैंने उपखंड अधिकारी को कहा है। हम सब मिलकर निश्चित तौर पर एक बेवसाइट विकसित करेंगे। जिसमें मां मीरा के साहित्य, जीवन चरित्र, भजन, मीरा पर लिखी पुस्तकों को वेबसाइट पर डालेंगे। ताकि अाने वाली पीढ़ियां मां मीरा से प्रेरणा ले सके।
अपनी भक्ति की बदौलत भक्त होकर भी भगवान कहलाई मीरा : जोधा

इस दौरान मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त निदेशक संपतसिंह जोधा ने कहा कि मां मीरा वैराग्य की सीढ़ियांचढ़ती गई। मां मीरा के रोम-रोम में श्रीकृष्ण बस चुके थे। उन्होंने भक्ति के अलावा अपने जीवन में कभी कुछ सोचा ही नहीं। सिर्फ अपनी भक्ति की वजह से मां मीरा भी भक्त होते हुए भी भगवान कहलाई। उनकी भक्ति इतनी थी कि पात्र में रखा विष भी अमृत बन गया। अगर आपके मन में पाप, ईष्या है तो जहर भी कभी अमृत नहीं बन पाएगा और अमृत पीया तो वो जहर बन जाता है।

Hindi News / Nagaur / शक्ति-संकल्प-समर्पण-सर्वस्व, सत्य का मार्ग दिखा गई मीरा…

ट्रेंडिंग वीडियो