मेड़ता सिटी (नागौर). मीरा नगरी मेड़ता सिटी में बुधवार से आठ दिवसीय 521वें मीरा महोत्सव का विधिवत आगाज हुआ। मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण और मां मीरा व ठाकुरजी की रजत रेवाड़ी स्थापना के साथ भक्तिमति मीराबाई के जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत की गई।
नागौर•Jul 31, 2025 / 04:50 pm•
Ravindra Mishra
मेड़ता सिटी. मीरा महोत्सव के तहत ध्वज लेकर पहुंचे राजपूत समाज के लोग।
Hindi News / Nagaur / मेड़ता में ध्वजारोहण के साथ आठ दिवसीय मीरा महोत्सव शुरू