scriptनागौर में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप; दमकलों को दोबारा भरकर लाना पड़ा पानी | A tanker full of chemicals overturned in Nagaur a massive fire caused panic | Patrika News
नागौर

नागौर में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप; दमकलों को दोबारा भरकर लाना पड़ा पानी

नागौर में एनएच-58 पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर भीषण आग लग गई।

नागौरAug 03, 2025 / 09:39 pm

Lokendra Sainger

nagaur news

Photo- Patrika Network

Nagaur News: नागौर जिले के डेह के पास एनएच-58 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस, जायल डिप्टी खेमाराम बिजारणीया और डेह तहसीलदार रामधन विश्नोई मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
नगर परिषद नागौर की दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं। लेकिन, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पहली कोशिश में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलों को दोबारा पानी भरकर लाना पड़ा, ताकि दोबारा प्रयास किया जा सके।

पास के खेतों में भी नुकसान

टैंकर से बहा केमिकल पास के हड़मान राम के खेत में जा पहुंचा। जिससे खेत की फसल में भी आग लग गई और भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए क्षेत्र को आंशिक रूप से घेर लिया गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, नुकसान का आंकलन जारी है।

Hindi News / Nagaur / नागौर में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से मचा हड़कंप; दमकलों को दोबारा भरकर लाना पड़ा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो