‘पूरा खोल दिए पाशा!’
ओवैसी ने सिराज के जश्न का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!’ भारत ने सोमवार को द ओवल में छह रनों से शानदार जीत दर्ज करके अपना दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर कर ली।
भारत की जीत में सिराज की अहम भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सिराज ने मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक घंटे के भीतर तीन बार पारी में पांच विकेट चटकाए और अपने टेस्ट करियर का पांचवां पारी में पांच विकेट का कारनामा किया। अंतिम टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए इस तेज गेंदबाज ने पांच मैचों की श्रृंखला में कुल 23 विकेट लिए। बता दें कि सिराज हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले हैं, जबकि ओवैसी उसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली थी। इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।