scriptओवल में जिस सिराज ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर, उसके लिए बड़ी बात बोल गए ओवैसी | Owaisi praises Mohammed Siraj after India stunning Test win at Oval | Patrika News
क्रिकेट

ओवल में जिस सिराज ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर, उसके लिए बड़ी बात बोल गए ओवैसी

IND VS ENG: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।

भारतAug 04, 2025 / 07:07 pm

Shaitan Prajapat

मोहम्मद सिराज और असदुद्दीन ओवैसी (Photo-IANS)

IND VS ENG Top Performer: केंनिग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले को भारत ने 6 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की।

संबंधित खबरें

‘पूरा खोल दिए पाशा!’

ओवैसी ने सिराज के जश्न का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!’ भारत ने सोमवार को द ओवल में छह रनों से शानदार जीत दर्ज करके अपना दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर कर ली।

भारत की जीत में सिराज की अहम भूमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज सिराज ने मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक घंटे के भीतर तीन बार पारी में पांच विकेट चटकाए और अपने टेस्ट करियर का पांचवां पारी में पांच विकेट का कारनामा किया। अंतिम टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए इस तेज गेंदबाज ने पांच मैचों की श्रृंखला में कुल 23 विकेट लिए। बता दें कि सिराज हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले हैं, जबकि ओवैसी उसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली थी। इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / ओवल में जिस सिराज ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर, उसके लिए बड़ी बात बोल गए ओवैसी

ट्रेंडिंग वीडियो