4 करोड़ की लागत से बनाया आधुनिक भवन
जायल उपखंड क्षेत्र के कठौती गांव में प्रधानाचार्य के साथ शिक्षकों की समर्पित टीम भावना को देखते हुए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय का आधुनिक भवन बनवा दिया।विद्यार्थियों का नामांकन भी अच्छा
जिन स्कूलों के भवन दानदाताओं के सहयोग से अच्छी स्थिति में है, वहां विद्यार्थियों का नामांकन भी बेहतर है। इसके लिए शिक्षकों की टीम का भी सहयोग मिलता है। कठौती स्कूल में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी इच्छुक रहते हैं।मिलता है दानदाताओं का पूरा सहयोग
नागौर ब्लॉक में कुछ सरकारी स्कूलें ऐसी हैं, जिनके भवन दानदाताओं ने बनाए हैं। आज भी मरम्मत से लेकर रंग-रोगन का कार्य भी करवाते हैं। यदि सभी जगह ग्रामीण सहयोग करें तो सरकारी विद्यालयों के भवन जर्जर नहीं होंगे।- राधेश्याम गोदारा, एसीबीइओ, नागौर ब्लॉक