script1 Billion Rupees: दो महीने से बेरोजगार था युवक, मृतक मां के बैंक अकाउंट में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए | 1 billion rupees came into youth bank account of Greater Noida Income Tax Department has frozen and started investigation | Patrika News
राष्ट्रीय

1 Billion Rupees: दो महीने से बेरोजगार था युवक, मृतक मां के बैंक अकाउंट में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए

1 Billion Rupees: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर के युवक की मृतक मां के बैंक अकाउंट में 1 अरब से अधिक की राशि जमा हो गई। बैंक ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग ने अकाउंट फ्रीज कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

भारतAug 05, 2025 / 07:10 am

Pushpankar Piyush

Rajasthan Cooperative Banks

बैंक अकाउंट में आए 1 अरब रुपए (पत्रिका फाइल फोटो)

1 Billion Rupees: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर के युवक के मां के बैंक अकाउंट (Bank Account) में 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 (1 अरब, 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये) ट्रांसफर हुए। बैंककर्मियों को जब इस बात का पता चला तो उनके भी होश उड़ गए। बैंककर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस और आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग ने बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया है। पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की है।

कैसे सामने आया यह मामला

मृतक महिला गायत्री देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां का निधन दो महीने पहले हो गया था। वह दो महीने से बेरोजगार है। वह कोटक महिंद्रा बैंक में मां के बैंक खाते से जुड़ा UPI का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए करता था। सोमवार को खरीदारी के वक्त जब पेमेंट बार-बार फेल्ड बता रहा था तो वह शिकायत करने के लिए बैंक पहुंचा। यहां बैंककर्मियों ने बैलेंस चेक किया तो उनके होश उड़ गए। मृतक महिला के बैंक अकाउंट में 1 अरब से ज्यादा रुपए थे।
इसके बाद बैंक अधिकारियों ने खाता को फ्रीज कर दिया और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग खाते से जुड़े असामान्य लेन देन की जांच में जुटा है। वहीं, स्थानीय पुलिस को इस मामले की अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो पूरी जांच की जाएगी।

Hindi News / National News / 1 Billion Rupees: दो महीने से बेरोजगार था युवक, मृतक मां के बैंक अकाउंट में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो