हेलीपैड बहा…सेना कैंप भी चपेट में आया, 8-10 जवान लापता: धराली में हर ओर तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से तबाही मची हुई है। हर्षिल में स्थित भारतीय सेना का कैंप भी मलबे की चपेट में आ गया। इस हादसे में सेना के 8-10 जवान लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही (Photo-IANS)
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने भयावह तबाही मचाई। खीर गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार और आसपास के गांव जलमग्न हो गए। इस प्राकृतिक आपदा में कई घर, होटल और होमस्टे तबाह हो गए। वहीं, हर्षिल में स्थित भारतीय सेना का कैंप भी मलबे की चपेट में आ गया। इस हादसे में सेना के 8-10 जवान लापता बताए जा रहे हैं। हर्षिल में तैनात 14 राजरिफ यूनिट के जवान, अपने साथियों के लापता होने के बावजूद, राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुश्किल हालातों के बावजूद करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। साथ ही जो लोग लापता हैं, उनकी तलाश जारी है।
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident | Delhi: Mohsen Shahedi, DIG, NDRF says, "The incident took place around 2 PM in Harsil town. Three teams of NDRF were sent to the spot, and they will reach the spot soon. There are 35 members in each team, and they are well-equipped to… pic.twitter.com/Dwp073g0hE
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें सक्रिय
हादसे की सूचना मिलते ही भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें तुरंत राहत कार्य में जुट गईं। सेना की एक टुकड़ी में करीब 80 जवान शामिल हैं, जो मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हैं। भारतीय वायुसेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि चिनूक, MI-17, चीता और ALH हेलीकॉप्टर मौसम साफ होते ही चंडीगढ़ और अन्य एयरबेस से धराली के लिए रवाना होंगे। ये हेलीकॉप्टर राहत सामग्री और उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इसके अलावा, सर्जन, एनेस्थेटिक, फिजीशियन और आर्थोपेडिक सर्जन की एक विशेष चिकित्सा टीम को भी धराली भेजा गया है ताकि घायलों को तत्काल उपचार मिल सके।
href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">#WATCH | Road has been blocked due to debris near Paagalnala and Bhanerpani on Badrinath National Highway (NH-58). The work of removing the debris and making the road smooth is in progress: Chamoli Police, Uttarakhand
— ANI (@ANI) href="https://twitter.com/ANI/status/1952687465296224425?ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">August 5, 2025
50 से अधिक लोग लापता
जिला प्रशासन के अनुसार, इस आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं। धराली बाजार में मलबे और बाढ़ के पानी ने कई दुकानों, घरों और होटलों को तबाह कर दिया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि खीर गंगा नदी में बादल फटने से अचानक पानी और मलबा नीचे आया, जिसने पूरे क्षेत्र को झील जैसा बना दिया। हर्षिल से 4 किमी दूर धराली में हुए भूस्खलन ने स्थिति को और गंभीर कर दिया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
Uttarakhand | Indian Army personnel engaged in rescue operations after a landslide occurred near Dharali village, approximately 4 km from the Indian Army Camp at Harshil, at around 1:45 PM today.
So far, 15–20 individuals have been successfully evacuated, with the injured… pic.twitter.com/LwPn5HiBvw
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून में स्टेट डिजास्टर ऑपरेशन सेंटर का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी से बात कर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (01374-222126, 222722, 9456556431) जारी किए हैं।
Dehradun, Uttarakhand: Before and after picture of Dharali in Harsil, which has been hit by a cloudburst
Senior officials, including the Principal Secretary to Chief Minister, Commissioner of Garhwal Division, are monitoring the situation at the State Disaster Operations Centre… pic.twitter.com/bkXKH59Ac2
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 अगस्त को उत्तरकाशी सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ सकती हैं। नेतला में भूस्खलन के कारण धराली तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
A landslide occurred near Dharali village, approximately 4 km from the Indian Army Camp at Harshil, at around 1:45 PM today. Responding with urgency, the Indian Army mobilised 150 personnel who reached the site within 10 minutes and immediately commenced rescue operations. So… pic.twitter.com/L7Z1OQrCc7
धराली, गंगोत्री धाम के रास्ते में एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो हर्षिल से 7 किमी और उत्तरकाशी से 79 किमी दूर है। इस आपदा ने क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को तबाही में बदल दिया। प्रशासन और सेना की टीमें प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और नुकसान का आकलन करने में जुटी हैं।
Hindi News / National News / हेलीपैड बहा…सेना कैंप भी चपेट में आया, 8-10 जवान लापता: धराली में हर ओर तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी