scriptलग्जरी कारें किराये पर लेते थे बदमाश, दिन में मास्टरमाइंड करता रैकी, रात में वारदातों को अंजाम | Patrika News
नागौर

लग्जरी कारें किराये पर लेते थे बदमाश, दिन में मास्टरमाइंड करता रैकी, रात में वारदातों को अंजाम

गैंग के सभी सदस्य आला दर्जें के बदमाश है। लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस पूछताछ में 17 वारदातें करना कबूल किया है।

नागौरMay 07, 2025 / 07:47 pm

Mahendra Trivedi

डीडवाना पुलिस ने लूट सहित अन्य मामलों के अंतरराज्य नकबजन सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सभी सदस्य आला दर्जें के बदमाश है। लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस पूछताछ में 17 वारदातें करना कबूल किया है।

संबंधित खबरें

अंतरराज्यीय नकबजन सहित चार बदमाश गिरफ्तार

जिला विशेष दल व थानाधिकारी, पुलिस थाना मौलासर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के आभूषण छीनने, नकबजनी, लूट जैसी विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने जगदीश बावरीया (32) निवासी झाड़ली की तलाई, पावर हाउस के पास दातांरामगढ, देशराज बावरीया (22) निवासी बोरखेडा, पुलिस थाना बोली, कमलेश बावरीया (23) निवासी भेडोली, पुलिस थाना बोली, रामकुंवार बावरीया(19) निवासी गुरारा, पुलिस थाना खण्डेला को गिरफ्तार किया है।

यह था मामला

नजदीकी ग्राम ललासरी निवासी धुड़सिंह पुत्र मदन सिंह ने 26 अप्रेल को पुलिस थाना मौलासर में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 24 अप्रेल की रात्रि करीब1.30 बजे के आस-पास हम अपने घर पर परिवार सहित सो रहे थे। उस समय चार बदमाश एक सफेद रंग की गाड़ी से आए तथा चौक में सो रही पत्नी का मंगलसूत्र व लॉकेट लूट कर ले गए।

पुलिस ने खंगाले 500 से अधिक सीसीटीवी

डीएसटी टीम एवं थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए, जिसमें एक कार संदिग्ध नजर आई। कार की तलाश के लिए लगभग 400-500 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं तकनीकी तरीकों से साक्ष्य जुटाए व संदिग्धों की पहचान कर उनके आने जाने के रूट के संबध में आसूचना संकलित की गई। आरोपियों के ठिकानों की पहचान कर दस्तयाब किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।

इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम

गिरोह का मास्टरमांइड जगदीश बावरीयां दिन में अपने टारगेट की रैकी करता था। रात्रि के समय गैंग के साथ डीडवाना-कुचामन व समीपवर्ती जिला के थाना क्षेत्रों में रात्रि में घरों में सो रही व राह चलती अकेली महिलाओं के आभूषण छीना-झपटी कर तोड़ कर ले जाता। पेट्रोल पम्प, होटल-ढाबों पर खडी ट्रक, बस में से डीजल चोरी करना व सूनसान इलाकों में अकेले व्यक्तियों को देखकर लूट करना व सड़क के किनारों से बकरियां चोरी कर ले जान जैसी वारदातों को गैंग अंजाम देती थी। गैंग ने सीकर जिले में लग्जरी गाडियां किराये पर लेकर वारदातें करना कबूल किया है।

कुल 17 वारदातें कबूल

बदमाशों से की गई पूछताछ में अलग-अलग स्थानों पर 17 वारदातें करना कबूल किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीडवाना, मौलासर व जसवंतगढ़ में कुल 7, सीकर जिले के अलग-अलग स्थानों पर 10 वारदातों सहित कुल 17 वारदातें कबूल की है। गैंग के सरगना जगदीश पर सीकर, लक्ष्मणगढ़ व डीडवाना में कई मामले दर्ज है।

Hindi News / Nagaur / लग्जरी कारें किराये पर लेते थे बदमाश, दिन में मास्टरमाइंड करता रैकी, रात में वारदातों को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो