scriptनागौर के आसपास चल रहा अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का काला कारोबार, दो दिन बाद फिर पकड़ा 2270 लीटर | Patrika News
नागौर

नागौर के आसपास चल रहा अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का काला कारोबार, दो दिन बाद फिर पकड़ा 2270 लीटर

जिले के जोधपुर रोड पर रसद विभाग व सदर थाना की टीम ने खरनाल के पास एक होटल से जब्त किया अवैध पेट्रोलियम पदार्थ

नागौरMay 06, 2025 / 12:20 pm

shyam choudhary

टंकियों में भरा 2270 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त

टंकियों में भरा 2270 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त

खींवसर/नागौर. जिला मुख्यालय के आसपास मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ के भंडारण व अवैध बिक्री का काला कारोबार पिछले काफी समय से चल रहा है। 3 अप्रेल को मूण्डवा में बड़ी मात्रा में जब्त किए गए पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त करने के बाद सोमवार को जिला रसद विभाग एवं सदर थाना पुलिस ने जोधपुर रोड पर खरनाल के पास एक होटल से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण करके रखे गए पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य उपकरण व सामान को जब्त किया है। इस सम्बन्ध में देर रात जिला रसद अधिकारी की रिपोर्ट पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

2270 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त

सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खरनाल गांव की सरहद में बने जय जसनाथ भोजनालय से सोमवार को रसद विभाग की टीम के साथ कार्रवाई कर अवैध रूप से ड्रमों में भंडारण किए गए 2270 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त किया गया। इसके साथ मौके से चार मोटर, कीमो, मापक, ड्रम से पेट्रोलियम पदार्थ निकालने के काम आने वाला हस्त चालित पम्प, चार टंकियां आदि जब्त किए गए हैं। साथ ही मौके पर 17 ड्रम मिले, जिनमें से 12 में पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। खास बात यह है कि मौके पर कोई आदमी नहीं मिला। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई की सूचना मिलने के कारण अवैध कारोबार करने वाले मौके से फरार हो गए।
oil drum
होटल में काफी संख्या में ड्रम मिले, जिनमें पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था।
दो दिन पहले मूण्डवा में पकड़ा

गौरतलब है कि गत 3 अप्रेल को मूण्डवा थाना पुलिस व रसद विभाग की टीम ने मूण्डवा के पास सांवरिया सेठ होटल पर कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया था, जो अवैध रूप से भंडारण व बिक्री किया जा रहा था। नागौर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक बजरंग ने मूण्डवा थाने में सदाम हुसैन व जुसुब सहित अन्य के खिलाफ आवश्यकत वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार सदाम ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोलियम पदार्थ को वह डीजल के रूप में बेचता है। सदाम ने यह भी बताया कि पेट्रोलियम पदार्थ गुजरात से टेंकर में आता है और फिर यहां से ट्रकों व अन्य वाहनों में भरा जाता है। सूत्रों का कहना है कि इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचा व भंडारण किया जा रहा है और इसके पीछे क्षेत्र के एक बड़े राजनेता का हाथ है।
oil tenkar
होटल के पास जमीन में गाड़ा हुआ मिला टैंकर
होटल के पास जमीन में गड़ाया टेंकर

जोधपुर रोड पर जय जसनाथ भोजनालय पर कार्रवाई की सूचना मिलने पर पत्रिका टीम मौके पर पहुंची तो मौके के हालात देखकर ऐसा लगा कि यहां पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री का अवैध कारोबार पिछले लम्बे समय से हो रहा है। होटल में रखे ड्रमों में जहां पेट्रोलिमय पदार्थ भरा हुआ था, वहीं छत पर चार प्लास्टिक की टंकियां भी रखी हुई थी, जो पाइपों से जुड़ी हुई थी। इसके साथ होटल के पास जमीन में एक बड़ाटेंकर भी गाड़ा हुआ दिखाई दिया। हालांकि पुलिस व रसद विभाग की टीम का कहना है कि टेंकर खाली था, इसलिए जब्त नहीं किया। जमीन में गड़ेटेंकर से ऐसा लग रहा है कि यहां अवैध कारोबार बड़े स्तर पर और लम्बे समय से किया जा रहा है।

Hindi News / Nagaur / नागौर के आसपास चल रहा अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का काला कारोबार, दो दिन बाद फिर पकड़ा 2270 लीटर

ट्रेंडिंग वीडियो