scriptराजस्थान में एक और सरकारी स्कूल की गिरी छत, हादसे के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक | after Jhalawar roof of a government school collapsed in Nagaur | Patrika News
नागौर

राजस्थान में एक और सरकारी स्कूल की गिरी छत, हादसे के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक

झालावाड़ में दर्दनाक हादसे के बाद एक और सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई।

नागौरJul 26, 2025 / 12:39 pm

Lokendra Sainger

nagaur news

Photo – Patrika Network (Roof of government school collapses)

राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना उपखंड के खारियावास क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारिया की ढाणी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कक्षा में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। यह घटना सुबह के समय हुई, जब स्कूल में प्रार्थना सभा से पहले का समय था।
स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया। इस घटना ने राज्य में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

हाल ही में झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत और 21 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल भवन की खराब स्थिति के बारे में कई बार प्रशासन को सूचित किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिले में कई सरकारी विद्यालयों के भवन जर्जर

झालावाड़ में सरकारी स्कूल का हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत की घटना से नागौर जिले के स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग को सबक लेने की जरूरत है। अगर समय रहते विद्यालय भवनों की सुध नहीं ली तो कई घरों के चिराग के साथ हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार मूण्डवा ब्लॉक में 88 विद्यालय ऐसे हैं जिनकी हालत जर्जर बनी हुई है।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में एक और सरकारी स्कूल की गिरी छत, हादसे के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो