लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की जुलाई माह की किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13वीं किस्त जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले वर्ष शुरू की गई इस योजना के दूसरे वर्ष की पहली किस्त यानी जुलाई महीने का लाभ अब तक महिलाओं को नहीं दिया है, जिससे लाखों महिलाएं चिंतित थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जुलाई के 1500 रुपये भेजने कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
हर महीने करोड़ों महिलाओं को मिल रहा लाभ
लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत महायुति सरकार ने की थी और जून में इस योजना ने एक साल पूरा किया। शुरुआत में इस योजना का लाभ लगभग 2.34 करोड़ महिलाओं को मिला था। हालांकि, समय के साथ पात्रता की समीक्षा के चलते यह संख्या घट रही है। हालांकि महिला व बाल कल्याण विभाग के अनुसार, राज्य सरकार ने कुछ समय पहले आवेदन करने वाली महिलाओं की पात्रता की जांच करने का निर्णय लिया था, ताकि अपात्र लाभार्थियों का नाम हटाया जा सके। लेकिन अभी यह जांच प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं। फिलहाल, इस योजना से राज्य सरकार पर प्रत्येक वर्ष करीब 50,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ रहा है।