सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद का बारिश वाला डांस वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है। आमतौर पर राजनीतिक मंचों पर गंभीर और आक्रामक अंदाज में नजर आने वाली भाजपा नेता को इतना अलग और उत्साही अंदाज में देखकर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कहां और किस मौके का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
लोकसभा चुनाव 2024 में नवनीत राणा ने अमरावती से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन धुनाधर प्रचार के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उनके पति रवि राणा ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की। पति के जीत का जश्न मनाने के लिए नवनीत राणा ने अमरावती में विजय जुलूस निकाला था और तब भी उन्होंने खूब डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कौन है नवनीत राणा?
नवनीत राणा बीजेपी की फायरब्रांड नेता मानी जाती हैं। उनके पति रवि राणा भी अमरावती क्षेत्र से विधायक है। नवनीत राणा ने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसूल को हराया था। इसके बाद 2019 में राणा ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ा और एक बार फिर अडसूल को मात दी। हालांकि महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में इस बार उनकी हार हो गई। उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था। पिछली बार के लोकसभा चुनाव 2024 में अमरावती में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी से नवनीत राणा, कांग्रेस से बलवंत वानखेडे और बच्चू कडू की पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी से दिनेश बूब चुनावी रण में थे। बलवंत वानखेडे (Balwant Wankhede) ने नवनीत राणा को मात दी।