scriptNavneet Rana: ‘किसी के हाथ ना आएगी…’, भाजपा नेता व पूर्व सांसद का बारिश में जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल | BJP leader Navneet Rana dance in rainy weather video goes viral | Patrika News
मुंबई

Navneet Rana: ‘किसी के हाथ ना आएगी…’, भाजपा नेता व पूर्व सांसद का बारिश में जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

Navneet Rana Rain Dance Viral Video : वायरल वीडियो में रेट्रो लुक में भाजपा नेता नवनीत राणा का उत्साह से भरपूर बिंदास अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।

मुंबईJul 30, 2025 / 03:50 pm

Dinesh Dubey

Navneet Rana rain Dance viral video

BJP leader Navneet Rana Dance Video

Navneet Rana Dance Video: भाजपा नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि उनका डांस वीडियो है जो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नवनीत राणा लोकप्रिय बॉलीवुड गाने ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ पर छतरी हाथ में लिए बारिश में थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने गुलाबी रंग का ड्रेस पहनी हुई है। उनका रेट्रो लुक में उत्साह से भरपूर अंदाज नेटिज़न्स को काफी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद का बारिश वाला डांस वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है। आमतौर पर राजनीतिक मंचों पर गंभीर और आक्रामक अंदाज में नजर आने वाली भाजपा नेता को इतना अलग और उत्साही अंदाज में देखकर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कहां और किस मौके का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

लोकसभा चुनाव 2024 में नवनीत राणा ने अमरावती से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन धुनाधर प्रचार के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उनके पति रवि राणा ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की। पति के जीत का जश्न मनाने के लिए नवनीत राणा ने अमरावती में विजय जुलूस निकाला था और तब भी उन्होंने खूब डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कौन है नवनीत राणा?

नवनीत राणा बीजेपी की फायरब्रांड नेता मानी जाती हैं। उनके पति रवि राणा भी अमरावती क्षेत्र से विधायक है। नवनीत राणा ने 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसूल को हराया था। इसके बाद 2019 में राणा ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ा और एक बार फिर अडसूल को मात दी। हालांकि महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में इस बार उनकी हार हो गई। उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया था।
पिछली बार के लोकसभा चुनाव 2024 में अमरावती में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी से नवनीत राणा, कांग्रेस से बलवंत वानखेडे और बच्चू कडू की पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी से दिनेश बूब चुनावी रण में थे। बलवंत वानखेडे (Balwant Wankhede) ने नवनीत राणा को मात दी।

Hindi News / Mumbai / Navneet Rana: ‘किसी के हाथ ना आएगी…’, भाजपा नेता व पूर्व सांसद का बारिश में जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो