30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 43 जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के दक्षिणी और बुंदेलखंड क्षेत्रों समेत कुल 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 43 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है।
30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कतरौज, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर व अन्य आसपास के इलाके।
6 घंटे तक अंधेरे में डूबे इलाके
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे राजधानी लखनऊ में आई आंधी और तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आंधी से पेड़ टूटकर तारों और ट्रांसफार्मरों पर गिर गए, जिससे 5 उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शहर का लगभग 30% हिस्सा रात 10 बजे तक अंधेरे में रहा।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके
मोहनलालगंज, गोसाईगंज, काकोरी, बंथरा, मलिहाबाद, विमल नगर, चिनहट, गोमतीनगर, इंदिरानगर, हजरतगंज, ठाकुरगंज, तालकटोरा, आशियाना, जानकीपुरम, सीतापुर रोड, आईआईएम रोड, वृंदावन कॉलोनी, अलीगंज, निरालानगर, आदि। उपकेंद्रों पर पेड़ गिरने से 200 गांव अंधेरे में
मोहनलालगंज और अमेठी उपकेंद्रों पर पेड़ गिरने से लाइनें ठप हो गईं, जिससे 200 से अधिक गांवों में बिजली बाधित रही। शाम 7:30 बजे एक्सईएन एस.के. सिंह ने बताया कि अधिकांश इलाकों की बिजली बहाल कर दी गई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में पेड़ हटाने का कार्य जारी है।
उमसभरी गर्मी से मिली राहत, तापमान में होगी गिरावट
पिछले चार दिनों से चल रही तेज धूप और उमसभरी गर्मी के कारण दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई थी। शुक्रवार को लखनऊ में दिन का तापमान 36 डिग्री और रात का 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
अगले चार दिन तक जारी रहेगा बरसात का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश का असर पूर्वी यूपी से शुरू होकर धीरे-धीरे लखनऊ और मध्य यूपी तक फैलेगा।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
पूर्वी यूपी: प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, मध्य यूपी: लखनऊ, अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव लखनऊ में 70% हिस्सों में बहाल हुई बिजली
लखनऊ में शाम 7 बजे तक 70% क्षेत्रों की बिजली बहाल हो गई थी। बाकी 30% क्षेत्र रात 10 बजे तक अंधेरे में रहे। कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली संकट के विरोध में प्रदर्शन भी किया। अहिबरनपुर उपकेंद्र पर आधी रात को उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा।