CG Murder News: शिशुपाल पर्वत के नीचे मिली महिला की लाश
उन्होंने पुलिस को बताया वह
महिला बानीपाली निवासी खीरबाई मानिकपुरी है। जिसका विवाह 4 वर्ष पूर्व जलपुर निवासी भोजराज मानिकपुरी पिता पंचराम मानिकपुरी (26) स्कूल पारा के साथ हुआ था। शादी के 3 साल के बाद उनके बीच आए दिन मारपीट व लड़ाई होती थी।
इस कारण डर से खीरबाई मानिकपुरी अपने मायके बानीपाली में आकर रुक रही थी। 6 मार्च को सुबह सरायपाली में काम में जाने के लिए निकली और शाम को अपने पति के साथ हमेशा के लिए जाने की बात कही और वापस नहीं लौटी। पुलिस का शक उसके पति पर गया और उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस को आरोपी भोजराज ने बताया कि चरित्र शंका के कारण हत्या कर दी। वह 7 मार्च को पत्नी खीरबाई को सरायपाली से बाइक में बिठाकर शिशुपाल पर्वत लेकर गया। पहाड़ के ऊपर से धक्का दे दिया। जिससे खीरबाई की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103, 238 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।