scriptपाकिस्तान में हाई अलर्ट पर सेना, रक्षा मंत्री बोले- भारत कर सकता है हमला! | Pakistan's army is on high alert, Defence Minister Mohammad Asif said- India can attack | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में हाई अलर्ट पर सेना, रक्षा मंत्री बोले- भारत कर सकता है हमला!

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि अभी के समय में यह जरूरी हो गया है। इसलिए कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं, वे निर्णय लिए गए हैं।

भारतApr 28, 2025 / 09:15 pm

Ashib Khan

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बड़ा दावा किया है। रक्षा मंत्री मुहम्मद आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत कभी भी हमला कर सकता है, जिसके लिए हम अपनी सेना को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं। 

‘सेना को किया मजबूत’

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि अभी के समय में यह जरूरी हो गया है। इस समय कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं, इसलिए वे निर्णय लिए गए हैं।

भारत की तरफ से बढ़ रही बयानवाजी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की बयानबाजी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान की सेना ने भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि किस खुफिया जानकारी या घटना के आधार पर यह आकलन किया गया है।

‘पाकिस्तान पूरी तरह से सर्तक’

इस दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तभी अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगे जब अस्तित्व को खतरा होगा। अब पाकिस्तान पूरी तरह से सतर्क है। वहीं दूसरी ओर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी ठिकानों को “धूल में मिलाने” की बात कही है।
हालांकि इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए रूस, चीन और पश्चिमी देशों से अंतरराष्ट्रीय जांच टीम गठित करने की मांग की है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि यह जांच भारत के आरोपों की सत्यता की पुष्टि करेगी कि क्या पाकिस्तान इस हमले में शामिल था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस अंतरराष्ट्रीय जांच का समर्थन किया है। 
यह भी पढ़ें

गोली लगने के बाद गिर रहे थे लोग…पहलगाम हमले के दो वीडियो आए सामने, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

पहलगाम हमले में 26 लोगों की गई जान

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / World / पाकिस्तान में हाई अलर्ट पर सेना, रक्षा मंत्री बोले- भारत कर सकता है हमला!

ट्रेंडिंग वीडियो