scriptपाकिस्तान के सुरक्षा बलों की इस सरहद पर कार्रवाई, 17 विदेशी आतंकी ढेर | Pakistan Security Forces Eliminate 71 Militants in 3 Days | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की इस सरहद पर कार्रवाई, 17 विदेशी आतंकी ढेर

Pakistan Security Forces Operation: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अफगान सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 आतंकवादियों को मार गिराया।

भारतApr 28, 2025 / 05:35 pm

M I Zahir

Pakistan Security Forces

Pakistan Security Forces

Pakistan Security Forces Operation: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों (Pakistan Security Forces) ने अफगान सीमा के पास एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान (Afghan Border Operation) में 17 विदेशी आतंकियों को मार गिराया (Terrorists Killed) है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, इस अभियान में मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ध्यान रहे कि इससे एक दिन पहले ही पाक-अफगान सीमा पर की गई कार्रवाई (Anti-Terrorism Action) में 54 आतंकी मारे गए थे। इस तरह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिनों के दौरान कुल 71 आतंकियों को ढेर कर दिया है, जो पाकिस्तान की आतंकरोधी रणनीति में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम

आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के हर प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की शांति, स्थिरता और आर्थिक विकास को किसी भी हाल में नुकसान नहीं पहुँचने दिया जाएगा।

आतंकियों का नेटवर्क जड़ से खत्म करना है

गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान आतंकी संगठनों के खिलाफ अपने प्रयासों और तेज कर रहा है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर तेजी से किए गए इन अभियानों का उद्देश्य आतंकियों का नेटवर्क जड़ से खत्म करना है।

मुठभेड़ों में भारी हथियार और विस्फोटक बरामद

पाकिस्तानी सेना ने मुठभेड़ों के दौरान आतंकियों से राइफल, गोला-बारूद, बम और अन्य घातक सामग्री जब्त की है। ये हथियार देश में संभावित बड़े हमलों को अंजाम देने के लिए एकत्र किए जा रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन आतंकियों का संबंध सीमा पार आतंकी संगठनों से था, जो पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

72 घंटे में 71 आतंककारी मारे गए

पाकिस्तानी सेना की ओरा से चलाए गए अभियानों से बीते 72 घंटों के दौरान कुल 71 आतंककारी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों की इस आक्रामक रणनीति से आतंकवादी संगठनों की कमर टूटती नजर आ रही है। सेना का कहना है कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक आतंकवाद की जड़ पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।

क्षेत्रीय स्थिरता के लिए पाकिस्तान का मजबूत संदेश

इस व्यापक सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी क्षेत्रीय और आंतरिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। सीमा पार से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले तत्वों के खिलाफ पाकिस्तान का यह निर्णायक रुख, क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Hindi News / World / पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की इस सरहद पर कार्रवाई, 17 विदेशी आतंकी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो