इन एजेंडों पर की चर्चा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त नवीन आवेदनों पर विचार, निकाय द्वारा वित्त वर्ष 2021 में किए गए शेष दुकानों की नीलामी कार्रवाई, जिसका दर अनुमोदन के लिए जिला कार्यालय को प्रेषित किए किए गए नस्ती स्वीकृति पर विचार कर निर्णय लिया गया।CG Politics: एक वो गांधी थे जो गाय की सेवा करते थे, एक ये गांधी जो बीफ खाते हैं… MP के मंत्री ने कही ये बड़ी बात
नगर के बजट में किए गए प्रावधान
ये वादे कॉपी-पेस्ट नहर लिंक रोडनया बस स्टैंड
व्यवसायिक कॉलेज निर्माण
नगर पालिका नया भवन
तीन स्थानों पर एसटीपी प्लांट
अंबेडकर सामुदायिक भवन
टाउन हॉल मरम्मत व नवीनीकरण
दर्री तालाब सौंदर्यीकरण
संजय कानन उन्नयन व सौंदीर्यकरण
शीतला तालाब जीर्णोद्वार
मुक्तिधाम का उन्नयन व जिर्णोद्वार एवं मरम्मत कार्य
इमली भाठा मुक्तिधाम का उन्नयन व जीर्णोद्वार एवं मरम्मत कार्य
जर्जर व पुराने व बीटी रोड का गरम्मत कार्य
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गीला कचरा एवं सूखा कचरा संग्रहण
कोड़ार डेम से नगर सीमा में नवीन फिल्टर प्लांट स्थापना
दलदली रोड मुक्तिधाम का उन्नयन व जीर्णोद्वार एवं मरम्मत
पिटियाझर पानी टंकी से नयापारा मुक्तिधाम तक बीटी रोड चौड़ीकरण
शास्त्री चौक से जयहिन्द कॉलेज तक रोड चौड़ीकरण
लोहिया चौक-पिटियाझर तक चौड़ीकरण
पानी निकासी के लिए नाला निर्माण
शीतली नाला तक रोड के दोनों साइड आरसीसी नाला निर्माण
मुख्य मार्गों व गलियों में पोल सहित प्रकाश व्यवस्था
कच्चे मार्गों का उन्नयन
महिला व्यायाम शाला का नवीनीकरण
नालन्दा परिसर का निर्माण कार्य