scriptRR vs GT: शुभमन गिल और बटलर के अर्द्धशतकों से गुजरात ने राजस्थान को दिया बड़ा लक्ष्य | RR vs GT IPL 2025 Shubman Gill and Jos Buttler Shine as Gujarat Titans set a target of 210 run for Rajasthan Royals to win | Patrika News
क्रिकेट

RR vs GT: शुभमन गिल और बटलर के अर्द्धशतकों से गुजरात ने राजस्थान को दिया बड़ा लक्ष्य

RR vs GT: IPL 2025 का 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतApr 28, 2025 / 10:28 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill
RR vs GT: IPL 2025 का 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य दिया है। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के संग 84 रन का योगदान दिया। इसके बाद जोस बटलर ने 26 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के संग अर्द्धशतक ठोका।

संबंधित खबरें

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट लिए 10.2वें ओवर तक 93 रन जोड़े। साई सुदर्शन 30 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर ने आक्रामक अंदाज में बॉलिंग करते हुए दूसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 74 की साझेदारी। शुभमन गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे कि 16.4वें ओवर में वह आउट हो गए। शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के संग 84 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

सचिन और अजहरुद्दीन के साथ खेल चुके इस पूर्व भारतीय स्पिनर को BCCI देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी?

शुभमन गिल के बाद जोस बटलर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी संभालते हुए वाशिंगटन सुंदर संग तीसरे विकेट के लिए 12 गेंद में 26 रन, राहुल तेवतिया संग चौथे विकेट लिए 4 गेंद में 9 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। जोस बटलर और एम शाहरुख खान नाबाद लौटे। जोस बटलर 26 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के संग 50 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एम शाहरुख खान नाबाद 5 रन बनाए। इस तरह गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य दिया।
राजस्थान की ओर से महीश तीक्षणा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 सफलता हासिल की। वहीं संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिले।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs GT: शुभमन गिल और बटलर के अर्द्धशतकों से गुजरात ने राजस्थान को दिया बड़ा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो