scriptसचिन और अजहरुद्दीन के साथ खेल चुके इस पूर्व भारतीय स्पिनर को BCCI देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी? | Former India left-arm spinner Sunil Joshi biggest name in contention for Spin Coach’s role at BCCI’s COE | Patrika News
क्रिकेट

सचिन और अजहरुद्दीन के साथ खेल चुके इस पूर्व भारतीय स्पिनर को BCCI देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी?

Sunil Joshi: पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी बीसीसीआई सीओई में स्पिन कोच की भूमिका के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।

भारतApr 28, 2025 / 10:15 pm

satyabrat tripathi

sunil joshi
Sunil Joshi: बाएं हाथ के पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में स्पिन गेंदबाजी कोच के पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। यह पद साईराज बहुतुले के जाने के बाद से खाली हुआ था, जोकि अब IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच हैं।

संबंधित खबरें

54 वर्षीय भारतीय स्पिनर ने 1996 से 2002 के बीच भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले थे। वर्तमान में वह IPL में पंजाब किंग्स की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और रिंकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने डोमिस्टिक सीजन में उत्तर प्रदेश टीम को कोचिंग दी है। उन्होंने बांग्लादेश की नेशनल क्रिकेट मेंस टीम के लिए बतौर स्पिन सलाहकार के तौर पर काम किया है।
यह भी पढ़ें

RCB Playoff Qualification Scenario: 9 मई को पता चलेगा प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB या करना होगा इंतजार, जानें कितने मैच बाकी

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, सुनील जोशी ऑनलाइन माध्यम से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण, भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर और जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशन) अब्बे कुरुविला के समक्ष इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए।
सुनील जोशी के अलावा इस पद के लिए भारत के अंडर-19 महिला टीम की कोच नूशिन अल खादीर समेत चार अन्य लोगों ने इंटरव्यू दिया। नूशिन अल खादीर ने खेल के दिनों में ऑफ स्पिन बॉलिंग करती थी, जिन्होंने 5 टेस्ट और 78 महिला वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले कुछ वर्षों से एनसीए का हिस्सा रही हैं। अन्य उम्मीदवारों में सौराष्ट्र और गुजरात के पूर्व लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राकेश ध्रुव और विदर्भ के अनुभवी ऑफ स्पिनर प्रीतम गंधे ने भी इस पद के लिए इंटरव्यू दिया।
जब बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरव्यू की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, सभी उम्मीदवारों की तुलना में सुनील जोशी के पास अच्छा अनुभव है। जहां तक नूशिन की बात है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और घरेलू आयु वर्ग की महिलाओं के लिए समर्पित स्टाफ का चयन करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

फैंस की दीवानगी देख IPL में बड़े बदलाव को लेकर BCCI तैयार, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच

यहां यह बता दें कि इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के तकनीकी पहलुओं की जानकारी देनी होगी, बल्कि इडिया-ए, इंडिया अंडर-19 और घरेलू स्तर पर शीर्ष प्रदर्शन करने टीम की भी जिम्मेदारी उठानी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / सचिन और अजहरुद्दीन के साथ खेल चुके इस पूर्व भारतीय स्पिनर को BCCI देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी?

ट्रेंडिंग वीडियो