script‘धिक्कार है अखिलेश जी, पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ BJP एमएलसी ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर लगवाई होर्डिंग | BJP MLC Subhash Yaduvansh put up hoarding at Atal Chowk in Lucknow targeting Akhilesh Yadav | Patrika News
लखनऊ

‘धिक्कार है अखिलेश जी, पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ BJP एमएलसी ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर लगवाई होर्डिंग

UP Politics: BJP एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लखनऊ के अटल चौक पर एक होर्डिंग लगवाई है। इस होर्डिंग के जरिए उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

लखनऊJul 29, 2025 / 03:00 pm

Harshul Mehra

up politics

BJP एमएलसी ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर लगवाई होर्डिंग। फोटो सोर्स-X

UP Politics: सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की खामोशी को लेकर जमकर सियासत होती नजर आ रही है। संसद से लेकर सड़क तक बीजेपी अखिलेश यादव को घेर रही है। लखनऊ में मंगलवार को अटल चौक पर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य (MLC) सुभाष यदुवंश ने होर्डिंग लगवाई।

अखिलेश यादव पर BJP एमएलसी ने साधा निशाना

इस होर्डिंग के जरिए उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। होर्डिंग पर लिखा गया है, ” पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश के बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी।” डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ इस पोस्टर को लगाया गया है।

अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि मामले लेकर सोमवार को अखिलेश यादव का बयान सामने आया। उनसे जब मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के संदर्भ में पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि हम जो कपड़े संसद में पहनते हैं, वही ड्रेस पहनकर वहां भी जाएंगे।

सपा सांसद इकरा हसन ने बताई शर्मनाक टिप्पणी

सपा सांसद इकरा हसन ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, एक महिला जनप्रतिनिधि और देश की संसद सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, न ही किसी धर्म के ठेकेदार हैं। इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए NDA के प्रदर्शन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, अच्छा होता अगर मणिपुर की घटना पर, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, NDA ने ऐसा ही प्रदर्शन किया होता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के अधिकारियों पर BJP नेताओं की टिप्पणियों पर भी अगर वे साथ खड़े होते, तो बेहतर होता।

Hindi News / Lucknow / ‘धिक्कार है अखिलेश जी, पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ BJP एमएलसी ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर लगवाई होर्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो