जानकारी के अनुसार, महिला कर्मी ने मंत्री के निजी सचिव जयकिशन सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया। पीड़िता की व्यथा सुनने के बाद मंत्री असीम अरुण ने मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल कार्रवाई करते हुए खुद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मंत्री ने अपने निजी सचिव को उनके हवाले कर दिया।
उधर, पीड़िता ने भी गोमती नगर थाने में निजी सचिव जयकिशन सिंह के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी निजी सचिव से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि निजी सचिव जयकिशन सिंह मूल रूप से प्रयागराज के बम्भरौली के रहने वाले हैं और वर्तमान में चिनहट इलाके के विक्रांत खंड में रहते हैं। निजी सचिव पर छेड़खानी के आरोप लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन मंत्री असीम अरुण की त्वरित कार्रवाई ने एक सकारात्मक संदेश दिया है।