scriptUP के नए मुख्य सचिव बने 1989 बैच के IAS शशि प्रकाश गोयल; संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार | UP Cabinet Appoints 1989‑Batch IAS SP Goyal as New Chief Secretary; Sanjay Prasad Gets Additional Charge | Patrika News
लखनऊ

UP के नए मुख्य सचिव बने 1989 बैच के IAS शशि प्रकाश गोयल; संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार

UP Chief Secretary 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1989 बैच के IAS अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को मुख्य सचिव नियुक्त किया है। गोयल पूर्व में मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। साथ ही संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार मिला है।

लखनऊJul 31, 2025 / 07:16 pm

Ritesh Singh

IAS SP Goyal as New Chief Secretary फोटो सोर्स :Social Media

IAS SP Goyal as New Chief Secretary फोटो सोर्स :Social Media

UP Chief Secretary Joining Today Thursday: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल (IAS: 1989 बैच, यूपी कैडर) को नई नियुक्ति के अनुसार प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव और सिविल एविएशन, एस्टेट एवं प्रोटोकॉल विभाग संभाल रहे गोयल न तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना प्रभावशाली अफसर रहे हैं।

मुख्य सचिव बनने की प्रक्रिया

वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (IAS: 1988 बैच) का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सेवा विस्तार के लिए  केंद्र से अनुरोध किया, लेकिन केंद्रीय निर्णय द्वारा यह नकार दिया गया। इस निर्णय के बाद नयी नियुक्ति की कवायद शुरू हुई, जिसमें शशि प्रकाश गोयल को सबसे आगे माना गया
SPGoyal

शशि प्रकाश गोयल का परिचय 

गोयल 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर में लंबे समय से कार्यरत है. मुख्यमंत्री की कार्यकारिणी में वर्षों से अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य करते रहे हैं। गोयल को योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है ,दिल्ली में राष्ट्रपति सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में उनका कार्यकाल भी रहा है, जिससे उन्हें प्रशासनिक उत्कृष्टता प्राप्त है।

संजय प्रसाद को मिला अतिरिक्त प्रभार

गोयल की नियुक्ति के साथ ही 1981 बैच के IAS संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रवर्तन से बतौर मुख्यमंत्री कार्यालय में गृह व सूचना विभाग संभालते रहे संजय प्रसाद को भरोसेमंद अफसरों में गिना जाता है
SPGoyal

नियुक्ति का महत्व और समय का चुनाव

यह नियुक्ति विशेष रूप से रणनीतिक समय पर हुई है, क्योंकि राज्य सरकार ज्यादा तीव्र परियोजनाएं, जैसे ज्वार एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे, लॉजिस्टिक व डेटा सेंटर पूरी कर रही है। 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखना जरूरी है और गोयल को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना गया।

 गोयल की प्रमुख उपलब्धियां

  • मुख्यमंत्री के करीबी अफसर और समय-समय पर नीति-निर्धारण में भूमिका निभाई।
  • मुख्यमंत्री कार्यालय की योजना क्रियान्वयन और परियोजना मॉनिटरिंग में सक्रिय।
  • दिल्ली के सर्वोच्च केंद्रों में काम करने का अनुभव।
  • विपक्ष और मीडिया अनुसंधान पत्रों में गोयल के प्रशासनिक कौशल को उच्च स्थान मिला है
UP Chief Secretary

मनोज कुमार सिंह की सेवामुक्ति

मनोज सिंह 2024 में मुख्य सचिव बने थे, जिन्होंने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और केंद्र ने सेवा विस्तार न देने का निर्णय लिया।  मनोज सिंह  ने राज्य में कई योजनाओं का नेतृत्व किया-Zero Poverty प्रोग्राम, उद्योग विकास, निवेशकों सम्मेलन आदि,जिससे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण बनी रही

चुनौतियाँ और अपेक्षाए

गोयल से उम्मीद की जा रही है कि वह राज्य के तमाम बड़े विकास प्रोजेक्ट्स जैसे Jewar Airport, Expressways, Smart City Initiatives को आगामी समय में सफलतापूर्वक प्रभावित करेंगे। प्रशासनिक तालमेल, बीजेपी की चुनावी रणनीति, औद्योगिक विकास, और जन कल्याण योजनाओं को सुचारू रूप से चलाना उनकी जिम्मेदारी होगी।वही भरोसेमंद अफसर संजय प्रसाद से तैनात किया गया है, ताकि गोयल के नेतृत्व में गृह व सूचना विभाग भी समन्वयित तरीके से काम करे।

Hindi News / Lucknow / UP के नए मुख्य सचिव बने 1989 बैच के IAS शशि प्रकाश गोयल; संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार

ट्रेंडिंग वीडियो