मेजा विधानसभा सीट से सपा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था। उन्होंने इसे ‘विकास कामों की बैठक नहीं, बल्कि भाजपा के विकास कामों की बैठक’ बताया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हमेशा विपक्ष को नजरअंदाज करती रही है।
बागी सपा विधायक पूजा पाल रहीं मौजूद
बैठक में सपा की बागी विधायक पूजा पाल मौजूद रहीं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार भी किया था। पूजा पाल ने बताया कि उन्हें बैठक में बुलाया गया था और विधानसभा में हुए, हो रहे और बचे हुए विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
स्कूलों में हुआ हाफ डे
मुख्यमंत्री की बैठक से पहले, सभी सांसद और विधायकों के मोबाइल सर्किट हाउस के बाहर ही जमा करा लिए गए थे। बैठक में जिले के हर विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी कर दी गई थी।
विकास कार्यों पर चर्चा
प्रयागराज शहर पश्चिम के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से PWD से जुड़े विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई और एक किलोमीटर की सड़कों को बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा सत्र चल रहा होने के कारण सांसद इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। प्रयागराज में 1700 प्रस्ताव लिए गए हैं, और लगभग 6700 करोड़ रुपये की लागत से नए विकास कार्य होंगे।