scriptRailway Tatkal Ticket App: IRCTC से नहीं बुक हो रही तत्काल टिकट, ट्राई करें भारतीय रेल की ये दो और App | Railway Tatkal Ticket Apps Alternatives of IRCTC you can use RailOne and Swarail for tatkal ticket booking | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Railway Tatkal Ticket App: IRCTC से नहीं बुक हो रही तत्काल टिकट, ट्राई करें भारतीय रेल की ये दो और App

Railway Tatkal Ticket App: अगर आप IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने में बार-बार असफल हो रहे हैं, तो अब ट्राय करें भारतीय रेलवे के दो नए ऐप RailOne App और Swarail App। ये दोनों IRCTC से लिंक हैं और तेज, आसान और भरोसेमंद तरीके से Tatkal टिकट बुक करने में मदद करते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

भारतJul 23, 2025 / 04:41 pm

Rahul Yadav

Railway Tatkal Ticket App

Railway Tatkal Ticket App (Image: Gemini)

Railway Tatkal Ticket App: भारत में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्री जानते हैं कि तत्काल टिकट बुक करना कितना मुश्किल होता है। सुबह 10 बजे जैसे ही बुकिंग खुलती है लाखों लोग एकसाथ IRCTC पर टिकट लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार वेबसाइट या ऐप हैंग हो जाता है, पेमेंट फेल हो जाता है या सीट मिलते-मिलते निकल जाती है।
अगर आप भी हर बार टिकट बुकिंग में असफल रहते हैं तो अब आपके पास दो नए विकल्प हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय रेलवे के दो नए ऐप RailOne App और Swarail App के बारे में। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इन दोनों ऐप की मदद से आप कैसे तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

RailOne App फास्ट बुकिंग के लिए करें इस्तेमाल

RailOne App एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल ऐप है जो IRCTC की API का इस्तेमाल करता है। इसका इंटरफेस आसान और स्पीड बेहतर है। इसमें यूजर पहले से यात्री डिटेल्स सेव कर सकते हैं जिससे बुकिंग के वक्त समय नहीं लगता है।
मुख्य फीचर्स

  • फास्ट ऑटोफिल और लॉगिन सुविधा
  • ट्रेन और सीट की तुरंत जानकारी
  • तेज पेमेंट गेटवे
  • पहले से सेव यात्रियों की डिटेल
ध्यान दें कि RailOne कोई सरकारी ऐप नहीं है लेकिन यह IRCTC से जुड़ी API से टिकट बुकिंग करता है।

RailOne App से तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करें?

  • Google Play Store से ‘RailOne App’ डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और अपने IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • ‘Tatkal Booking’ ऑप्शन को चुनें।
  • अपनी यात्रा की जानकारी भरें जैसे स्टेशन, तारीख, ट्रेन नंबर आदि।
  • ऑटोफिल से पहले से सेव किए गए यात्री की डिटेल्स जोड़ें या नए यात्री जोड़ें।
  • सीट कोटा में ‘Tatkal’ चुनें और ट्रेन सेलेक्ट करें।
  • पेमेंट ऑप्शन पर जाकर UPI, कार्ड या वॉलेट से भुगतान करें।
  • बुकिंग कन्फर्म होने पर टिकट PDF और SMS से मिल जाएगा।

Swarail App: स्मार्ट बुकिंग का नया तरीका

Swarail App एक और आधुनिक और यूजर-फ्रेंडली ऐप है जो तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करता है। इसमें AI आधारित सुझाव मिलते हैं और बुकिंग में तेजी आती है। खास बात यह है कि यह ऐप यूजर को टिकट मिलते ही अलर्ट भेजता है।
मुख्य फीचर्स

  • लाइव सीट स्टेटस और अलर्ट
  • AI आधारित ट्रेन सुझाव
  • बायोमेट्रिक या OTP लॉगिन
  • तेज टिकट बुकिंग अनुभव
यह ऐप उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो टेक्नोलॉजी के साथ सहज हैं और स्मार्ट फीचर्स की मदद से समय बचाना चाहते हैं।

Swarail App से तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करें?

  • ‘Swarail App’ को Google Play Store से डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलने के बाद IRCTC अकाउंट से लॉगिन करें।
  • ‘Book Tatkal Ticket’ बटन पर क्लिक करें।
  • यात्रा की जानकारी दर्ज करें जैसे कि यात्रा की तारीख, स्टेशन, ट्रेन आदि।
  • यात्रियों की डिटेल्स भरें या ऑटोफिल से चुनें।
  • ऐप ट्रेन के AI-बेस्ड सुझाव देगा उसमें से एक चुनें।
  • पेमेंट के लिए UPI, Netbanking या कार्ड का चयन करें।
  • बुकिंग के बाद आपको SMS और ऐप में टिकट मिल जाएगा।

टिप

  • दोनों ऐप्स में पहले से लॉगिन और यात्री की जानकारी सेव कर लेना बुकिंग समय में बहुत मदद करता है।
  • बुकिंग शुरू होने से कुछ मिनट पहले ऐप में लॉगिन करके तैयार रहें।

Hindi News / Technology / Railway Tatkal Ticket App: IRCTC से नहीं बुक हो रही तत्काल टिकट, ट्राई करें भारतीय रेल की ये दो और App

ट्रेंडिंग वीडियो