scriptआपके PAN कार्ड पर किसी और का लोन तो नहीं, ऐसे करें पता, यहां करें शिकायत | PAN Card Fraud How to Check an Active Loan Linked to Your PAN | Patrika News
टेक्नोलॉजी

आपके PAN कार्ड पर किसी और का लोन तो नहीं, ऐसे करें पता, यहां करें शिकायत

PAN Card Fraud: क्या आपके PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल करके किसी ने लोन तो नहीं ले लिया? आजकल ऐसी धोखाधड़ी आम हो गई है। जानिए कैसे आप ऑनलाइन फ्री में चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिकायत कहां करें।

भारतJul 21, 2025 / 01:25 pm

Rahul Yadav

PAN Card Fraud

PAN Card Fraud (Image: Patrika.com)

PAN Card Fraud: आज के डिजिटल युग में PAN कार्ड अब सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं रहा, बल्कि आपकी पूरी वित्तीय पहचान का आधार बन चुका है। यही वजह है कि साइबर ठग अब इसका दुरुपयोग कर लोगों के नाम पर फर्जी लोन ले रहे हैं। कई लोग तब चौंकते हैं जब उनका CIBIL स्कोर गिर जाता है जबकि उन्होंने कभी कोई लोन नहीं लिया होता है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप यह पता कर सकते हैं कि आपके PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं, और अगर हुआ है तो आप इसके खिलाफ क्या कदम उठा सकते हैं।

PAN कार्ड पर लोन लिया गया है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. क्रेडिट रिपोर्ट निकालें: आपके PAN नंबर से जुड़े सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी क्रेडिट ब्यूरो में होती है। भारत की चार प्रमुख क्रेडिट एजेंसियां CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark ये सभी आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री रिकॉर्ड करती हैं।
    इनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर आप अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। हर साल एक बार CIBIL की फ्री रिपोर्ट मिलती है। इस रिपोर्ट में देखें कि कोई अनजान लोन या हार्ड इन्क्वायरी तो नहीं है।
    2. Form 26AS की जांच करें: यह आयकर विभाग की वेबसाइट पर मिलने वाली रिपोर्ट है, जिसमें PAN से जुड़े सभी टैक्स कटौती (TDS) और वित्तीय लेन-देन दिखते हैं। अगर इसमें ऐसा लोन दिख रहा है जो आपने नहीं लिया तो यह खतरे की घंटी हो सकती है।
    3. Aadhaar-PAN लिंकिंग को करें चेक: अगर आपके PAN से कोई अनजाने Aadhaar नंबर जुड़ा है तो आपके PAN का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसे आयकर विभाग की साइट पर जाकर चेक करें।

      अगर PAN कार्ड पर किसी और ने लोन ले लिया हो तो क्या करें?

      1. क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज करें: CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर ‘Dispute an account’ विकल्प पर क्लिक करें। वहां आप फर्जी लोन को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपको PAN की कॉपी, पहचान पत्र और लोन न लेने का स्पष्टीकरण देना होगा।
      2. लोन देने वाले बैंक से संपर्क करें: जिस बैंक या NBFC ने लोन दिया है वहां जाकर लिखित शिकायत करें। उनसे मांग करें कि वे KYC डाक्यूमेंट्स दिखाएं और यह बताएं कि आपके बिना जानकारी कैसे लोन पास हुआ।
      3. FIR या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें: आप https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR करवा सकते हैं। इसके अलावा आप राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।
      4. RBI बैंकिंग लोकपाल को शिकायत भेजें: अगर बैंक आपकी शिकायत पर 30 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं करता तो आप RBI के CMS पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं।
      5. NSDL या UTIITSL को भी सूचित करें: PAN जारी करने वाली एजेंसी NSDL या UTIITSL को भी इस धोखाधड़ी की सूचना दें। वे आवश्यक कार्रवाई कर सकते हैं और PAN के दुरुपयोग को रोकने में मदद करते हैं।

      भविष्य में PAN के दुरुपयोग से कैसे बचें?

      • PAN कार्ड कभी भी अनावश्यक जगह शेयर न करें।
      • जब भी PAN की कॉपी दें, उस पर ‘Only for XYZ Purpose’ लिखें।
      • हर 3 से 6 महीने में क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें।
      • Form 26AS साल में कम से कम एक बार देखें।
      • PAN अगर खो जाए तो तुरंत Reprint का आवेदन करें।
      • Experian जैसी एजेंसियों पर क्रेडिट फ्रीज सुविधा का उपयोग करें।
      • CIBIL/Experian पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर रियल टाइम अलर्ट पाएं।
      • PAN 2.0 आ चुका है अब आपका PAN पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
      PAN कार्ड की सुरक्षा अब उतनी ही जरूरी है जितनी बैंक खाते या पासवर्ड की। यदि आपका PAN गलत हाथों में चला जाए तो आप बिना कर्ज लिए ही कर्जदार बन सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें, नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लें।

      Hindi News / Technology / आपके PAN कार्ड पर किसी और का लोन तो नहीं, ऐसे करें पता, यहां करें शिकायत

      ट्रेंडिंग वीडियो