छत से दुकान में घुसा चोर
छत के जरिए चोर दुकान में घुसा और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। शहर के व्यापारियों में घटना को लेकर गुस्सा है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV में कैद हुआ चोर
चोरी की यह घटना कासगंज के ठंडी सड़क इलाके की बताई जा रही है। यहां मोहम्मद हारून की बैटरी-इन्वर्टर की शॉप है। हारून हॉलसेल व्यापारी हैं। हारून ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो वहां सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने काउंटर की पैसे रखने वाली दराज को चेक किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि वहां पर रखे 8 लाख चोरी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला।
दुकान से नोटों का बंडल लेकर फरार हुआ चोर
CCTV फुटेज में हारून को एक लड़का अंडरवियर पहन कर छत की सीढ़ियों से दुकान के अंदर आते हुए दिखाई दिया। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में चोर के हाथ में लोहे की रॉड को भी देखा जा सकता है। इसके बाद चोर ने नीचे वाली दराज को तोड़ा और उसमें रखा नोटों का बंडल लेकर फरार हो गया। चोर ने घटना को लगभग 2 से 5 मिनटों में अंजाम दिया।
चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग
वहीं मामले का खुलासा होने के बाद शहर के लोगों में कच्छा-बनियान गिरोह का खौफ एक बार फिर से फैल गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SP ने खुद घटना स्थल का जायजा लिया। व्यापारियों ने जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार करने की मांग की है।