प्रोजेक्ट्स की ली जानकारी
एक्सपो में शहर के प्रतिष्ठित बिल्डिर्स, बैंक अपने बेहतरीन ऑफर और डिस्कॉउंट दे रहे है। सुबह से विजिटर्स ने एक्सपो में बिल्डर्स की स्टॉल पर पहुंचकर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली। बिल्डर्स व बैंकों ने विजिटर्स को विशेष ऑफर्स व स्कीम्स की जानकारी दी। एक्सपो में आने वाले परिवारों में खुशी नजर आई। वहीं बिल्डर्स व डवलपर्स भी संतुष्ट दिखे। विजिटर्स ने एक ही छत के नीचे सभी प्रोजेक्ट्स को कंपेयर कर अपने लिए बेस्ट सलेक्शन किए।नि:शुल्क वास्तु परामर्श
राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रॉपर्टी एक्सपो में वास्तु संबंधित सभी समस्याओं का नि:शुल्क परामर्श दिया गया। यहां घर का नक़्शा लेकर आए लोगों को उनकी समस्याओ का हाथों हाथ निदान महावास्तु आचार्य वास्तु ब्रदर्स विनय-विशाल व्यास की ओर से दिया गया।हर विजिटर को मिला उपहार
एक्सपो में पहुंचे हर विजिटर को उपहार दिए गए। साथ ही यहां विजिट करने वाले लक्की विजेताओं को ड्रॉ के आधार पर उपहार भी दिए जाएंगे। यहां आए विजिटर्स ने ऑन द स्पॉट बुकिंग करवाकर डिस्काउंट का भी फायदा लिया।सहयोगी बैंक : राजस्थान ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया।
बिल्डर्स के प्रोजेक्ट : एक्सपो में आशापूर्णा बिल्डकॉन, नवकार सिटी, नारायण इंफ्रासिटी, मंगलदीप दर्शन, एचकेबी वेंचर्स, कल्पतरू ग्रुप, शुगन एन्कलेव, अरिहंत सुपर स्ट्रक्चर, शुभम डवलपर्स, पारस डवलपर, संस्कृति स्क्वायर, धरती पैराडाइज, लव होम ने सहभागिता निभाई।
- कमलेश पुरोहित, डायरेक्टर, धरती ग्रुप