scriptRain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा सिस्टम, IMD ने दी राजस्थान के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी | Very heavy rain warning in Udaipur, Pratapgarh, Kota, Jhalawar, Dungarpur, Chittorgarh, Baran and Banswara | Patrika News
झालावाड़

Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा सिस्टम, IMD ने दी राजस्थान के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई को उदयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बारां और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश हो सकती है।

झालावाड़Jul 23, 2025 / 05:47 pm

Rakesh Mishra

heavy rain

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। हालांकि अभी मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार 27 जुलाई का दिन राजस्थान के कई जिलों पर भारी पड़ सकता है। दरअसल विभाग ने इन दिन प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यहां अलर्ट जारी

विभाग के अनुसार उदयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बारां और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी होने व उदयपुर, अजमेर और बीकानेर के कुछ संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ भागों में 24-25 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व 30 जुलाई तक भारी बारिश का दौर प्रबल होने की संभावना है। 27-28 जुलाई को दक्षिण पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jhalawar / Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऐसा सिस्टम, IMD ने दी राजस्थान के 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो